नाला बंद होने से तालाब बनी सैंकड़ो बीघा जमीन
पानी निकासी के लिए बने नाले के बंद होने के कारण किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन तालाब में तब्दील हो रही है

रबूपुरा। पानी निकासी के लिए बने नाले के बंद होने के कारण किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन तालाब में तब्दील हो रही है। अक्सर जलभरण के चलते उसमें कोई फसल नहीं होती। कई बार स्थानीय प्रशासन को समस्या से अवगत कराने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं होने से किसानों में नाराजगी नजर आ रही है तथा अब वह उच्चाधिकारियों व मुख्यमंत्री से शिकायत की बात कह रहे हैं।
गाँव मारहरा निवासी रविन्द्रपाल सिंह, मेघराज सिंह, राजीव सिंह, ललित, निलेन्द्र, हीरालाल, राहुल, बंटी, गुल्ले, विपिन आदि का कहना है कि गांव एवं बारिश के पानी निकासी के लिए एक नाला बना हुआ था।

जोकि विगत दिनों क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाटिंग के कारण बंद हो गया है। जिसके कारण पानी खेतों में जाता है और सैकड़ो बीघा जमीन फसल पैदा करने लायक नहीं रहती और किसानों की भारी नुकसान का दंश झेलना पड़ रहा है।
प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराते हुए निस्तारण की गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों का दावा है अब वह मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कर न्याय की गुहार लगायेंगे।


