अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में हुनर हाट आज से शुरु
देश में हुनर के उस्ताद करीगरों, दस्तकारों और शिल्पकारों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने के लिए यहां प्रगति मैदान में आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेंले में हुनर हाट

नयी दिल्ली। देश में हुनर के उस्ताद करीगरों , दस्तकारों और शिल्पकारों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने के लिए यहां प्रगति मैदान में आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेंले में ‘ हुनर हाट ’ आज से शुरु हो गया जो 27 नवम्बर तक चलेगा ।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ‘हुनर हाट’ में 20 राज्यों के 130 से अधिक कारीगर , दस्तकार और शिल्पकार हिस्सा लें रहे हैं जो छोटे स्तर पर कार्य करने वाले लाखों करीगरों से जुड़े हैं । इनमें लगभग 30 महिला दस्तकार भी शामिल हैं । नकवी हुनर हाट का कल औपचारिक रुप से उद्घाटन करेंगे ।
उन्होंने कहा कि पूर्व में आयोजित हुनर हाट को मिली व्यापक सफलता और इससे कलाकारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े पैमाने पर मिले आडर के कारण इसका फिर से आयोजन किया गया है। इसमें हस्तशिल्प के अलावा हस्तकरघा के बेहतरीन उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विरासत में मिले हुनर को लुप्त होने से बचाने में मदद मिलने के साथ साथ इसके प्रति लोगों में रुझान बढा है और लोग इसमें रोजगार तलाशनले लगे हैं ।


