Begin typing your search above and press return to search.
रामचरित मानस के श्रवण से आती है विनम्रता
श्रीराम सेवा समिति,अल्फा-2 के तत्वावधान में नौ दिवसीय श्री राम कथा के आयोजन के तीसरे दिन अयोध्या से पधारे राष्ट्रीय संत परम पूज्य आचार्य चंन्द्राशु महाराज ने कहा कि रामचरित मानस के श्रवण करने से विनम्रता आती है

ग्रेटर नोएडा। श्रीराम सेवा समिति,अल्फा-2 के तत्वावधान में नौ दिवसीय श्री राम कथा के आयोजन के तीसरे दिन अयोध्या से पधारे राष्ट्रीय संत परम पूज्य आचार्य चंन्द्राशु महाराज ने कहा कि रामचरित मानस के श्रवण करने से विनम्रता आती है और जहाँ विनम्रता आ जाती है वहाँ मनुष्य को ईश्वर द्वारा प्रदत्त सभी साधनों की प्राप्ति होती है।

जो व्यक्ति दूसरों के दुरूखों को बांटता है उसे सुख की प्राप्ति अवश्य होती है। इस अवसर पर कथा आयोजक विनोद खारी, जी.पी. गोस्वामी, विजय वर्मा, रत्नेश राहुल नम्बरदार, दीपक प्रधान, ब्रजेश सिहं, राजेश, अखिलेश उपाध्याय, ज्ञान रंजन, अरविंद कुमार, ओ.पी. त्रिपाठी, आर.के. मिश्रा, संजय सिंह, संजीव, धर्मवीर चैधरी, किरण खारी, गीता आदि उपस्थित रहे।
Next Story


