Begin typing your search above and press return to search.
इजरायल, हमास के बीच मानवीय विराम संभवत: गुरुवार से होगा शुरू
इजरायल और हमास के बीच मानवीय विराम गुरूवार (23 नवंबर) को अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार सुबह 04:30 बजे शुरू हो सकता है। यह जानकारी आई24 ब्रॉडकास्टर ने बुधवार को दी।

गाजा इजरायल और हमास के बीच मानवीय विराम गुरूवार (23 नवंबर) को अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार सुबह 04:30 बजे शुरू हो सकता है। यह जानकारी आई24 ब्रॉडकास्टर ने बुधवार को दी।
प्रसारक के अनुसार, हमास बुधवार शाम को इजरायल को 10 कैदियों की प्रारंभिक सूची सौंपेगा, अगर इस पर सहमति बनती है, तो इजरायली पक्ष हमास को कैदियों की एक सूची सौंपेगा, जिन्हें वे बदले में रिहा करने के लिए तैयार होंगे।
इससे पहले दिन में, हमास ने पुष्टि की थी कि गाजा पट्टी में चार दिवसीय संघर्ष विराम पर इजरायल के साथ उसकी सहमति बनी है, जिसमें सभी शत्रुता की समाप्ति और 150 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में 50 इजरायली बंधकों की रिहाई शामिल है।
Next Story


