मानव अधिकार आयोग ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मौतों पर लिया संज्ञान
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने शहडोल के एक्शन हाॅस्पिटल में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से एक व्यक्ति की मृत्यु होने की घटना पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की है
भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने शहडोल के एक्शन हाॅस्पिटल में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से एक व्यक्ति की मृत्यु होने की घटना पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की है। आयोग द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार 24 अगस्त को ब्योहारी के डालको कोठार निवासी रामपाल कोल को एक्शन हाॅस्पिटल में भर्ती किया गया था।
जहां मरीज के परिजन को चार दिन में 62 हजार रुपए का बिल थमा दिया गया। जब परिजन ने इतने पैसे नहीं होने की बात कही तो अस्पताल प्रबंधन ने मरीज का इलाज बंद कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसके अलावा बकाया पैसा नहीं मिलने पर अस्पताल प्रबंधन ने शव को एक कमरे में बंद कर दिया। आयोग ने इस घटना को गंभीर मानते हुए रिपोर्ट मांगी है।
आयोग ने ग्वालियर के रानीपुरा में हाईटेंशन लाइन से करंट लगने पर रामकिशन शिवहरे नामक व्यक्ति की मृत्यु की घटना पर संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के महाप्रबंधक से भी रिपोर्ट मांगी है।


