मानव अधिकार आयोग ने दो कलेक्टरों से रिपोर्ट तलब की
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने दिव्यांग बच्ची के शव को कचरे के ढेर के पास गाड़ने के मामले में खरगौन के कलेक्टर से रिपोर्ट तलब की है
भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने दिव्यांग बच्ची के शव को कचरे के ढेर के पास गाड़ने के मामले में खरगौन के कलेक्टर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी और सेप्टिक टेंक खाली करते समय दीवार धंसने से चार लोगों की मृत्यु के संबंध में देवास के कलेक्टर से रिपोर्ट तलब की है।
आयोग द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को आस्था ग्राम ट्रस्ट के अन्तर्गत संचालित संस्था में रह रही दिव्यांग बच्ची की मृत्यु होने पर नगरपालिका कर्मचारियों ने पंचनामा बनाकर उसका शव कचरे के ढेर के पास गाड़ दिया था। सुखपुरी के रहवासियों ने जब इस पर आपत्ति ली तो आनन-फानन में जेसीबी मशीन से इसे उखाड़ दिया गया।
इसी प्रकार जिला देवास के पीपलरावां थानान्तर्गत ग्राम वरदू में रविवार रात मल सैंधव के घर के सेप्टिक टेंक को खाली करते समय दीवार घंसने से चार लोगों की मृत्यु हो जाने की घटना पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर देवास से प्रतिवेदन तलब करते हुए जानना चाहा है कि क्या मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता दी गई है या दिया जाना प्रस्तावित है।


