मानवाधिकार आयोग ने ज़्यादती की घटनाओं पर मांगी रिपोर्ट
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने अश्लील वीडियो बनाकर चार साल से ज्यादती करने समेत ऐसे कई मामलों में संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी है।

भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने उज्जैन की एक महिला के साथ उसके बच्चों को पढाने आने वाले दो मौलवियों द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर चार साल से ज्यादती करने समेत ऐसे कई मामलों में संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी है।
आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आयोग ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक उज्जैन से प्रतिवेदन तलब किया है।
आयोग ने हरदा के वृद्ध आश्रम से निकाले जाने के बाद हंडिया के नर्मदा खण्ड में भिक्षावृत्ति कर अपना जीवन काट रहे 80 वर्षीय वृद्ध राम नारायण के मामले में संज्ञान लेकर कलेक्टर हरदा एवं आयुक्त, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण, भोपाल से प्रतिवेदन मांगा है।
आयोग ने इंदौर के एक किड्स स्कूल में चार साल की मासूम से अश्लील हरकत मामले में छह माह के बाद भी पुलिस द्वारा कोई संतोषजनक कार्यवाही न करने के मामले में संज्ञान लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
आयोग ने भोपाल के एक मैरिज गार्डन में मजदूरी कर रही पीड़िता के साथ नौकरी से निकालने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करने वाले मेरिज गार्डन के मैनेजर सोनू वर्मा द्वारा पीड़ित की बेटी पर भी बुरी नजर रखने के मामले में संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल से अनुसंधान कर प्रगति प्रतिवेदन तलब किया है।


