बच्चे की पिटाई पर मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट
मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने अनूपपुर जिले के एक स्कूल में एक छात्र के साथ प्राचार्य द्वारा पिटाई की घटना पर संज्ञान लेते हुए अनूपपुर पुलिस अधीक्षक और जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है

भोपाल। मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने अनूपपुर जिले के एक स्कूल में एक छात्र के साथ प्राचार्य द्वारा पिटाई की घटना पर संज्ञान लेते हुए अनूपपुर पुलिस अधीक्षक और जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।
आयोग के अपर संचालक, जनसंपर्क एलआर सिसोदिया की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राजनगर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र के साथ विद्यालय के प्राचार्य ने इसलिए बेरहमी से मारपीट की क्योंकि उसने उसी कक्षा में पढ़ रहे अपने भाई के लिए निःशुल्क पुस्तक ले ली थी।
आयोग ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए अनूपपुर पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी से प्रतिवेदन तलब किया है।
वहीं आयोग ने बैतूल जिले के भीमपुर ब्लाॅक के अंतर्गत ग्राम गोबरवेल का शासकीय प्राथमिक स्कूल 15 दिन से गांव के हनुमान मंदिर में चलने पर कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से प्रतिवेदन मांगा है।
गांव का स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण स्कूल मंदिर में लग रहा है, जहां बच्चे खुले फर्श पर बैठ रहे हैं।
आयोग ने सीहोर जिला मुख्यालय से दो किमी दूर गांव पतलोना बिजौरी में तीन साल से सरकारी प्राईमरी स्कूल के एक घर में चलने की खबर पर भी संज्ञान लिया है।
तीन साल पहले गांव में स्कूल का सर्वे होने पर ग्राम के कमलेश सोलंकी को अपने घर के पास स्कूल खोलने की अनुमति दे दी थी।
तब से प्रशासन ने स्कूल के भवन निर्माण की तरफ ध्यान ही नहीं दिया है। आयोग ने घटना पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर से प्रतिवेदन मांगा है।


