तीन मामलों पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने राजधानी भोपाल स्थित हमीदिया हाॅस्पिटल में जूनियर डाॅक्टर द्वारा मरीज और उनके परिजनों से मारपीट करने की घटना पर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है
भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने राजधानी भोपाल स्थित हमीदिया हाॅस्पिटल में जूनियर डाॅक्टर द्वारा मरीज और उनके परिजनों से मारपीट करने तथा हमीदिया, जेपी और सुल्तानिया हाॅस्पिटल में दिल एवं किडनी के मरीजों को उपचार नहीं मिलने की घटना पर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है।
आयोग द्वारा आज यहां जानकारी के अनुसार आयोग ने गत् मंगलवार को हमीदिया हाॅस्पिटल में जूनियर डाॅक्टर्स द्वारा मरीज शिवा और उसकी मां के साथ मारपीट किए जाने की घटना पर पुलिस अधीक्षक से जवाब तलब किया है।
इसी तरह हमीदिया, जयप्रकाश और सुल्तानिया हाॅस्पिटल में मरीजों को ठीक उपचार नहीं मिलने की घटना पर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं से प्रतिवेदन मांगा है।
इसके अलावा धार जिले के पिपरनी निवासी लाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने के चलते गर्भवती होंने और नवजात को खेत में फेंक दिए जाने तथा नाबालिग को गिरफ्तार किए जाने की घटना पर पुलिस अधीक्षक धार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।


