मानव संसाधन मंत्रालय ने छात्रों-शिक्षकों से की आरोग्य एप इस्तेमाल की अपील
मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने यूजीसी, एनसीआरटी, एआईसीटीई, केवीएस और एनओआई एस को पत्र लिखकर यह अपील की है।

नयी दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश के सभी शैक्षणिक संस्थाओं के छात्रों और शिक्षकों से कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से लड़ने के लिए आरोग्य एप का इस्तेमाल करने और रविवार को रात नौ बजे दीया और मोमबत्ती जलाकर इस रोग के अंधेरे को मिटाने की अपील की है।
मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने यूजीसी, एनसीआरटी, एआईसीटीई, केवीएस और एनओआई एस को पत्र लिखकर यह अपील की है। इस बीच यूजीसी ने इस आदेश का पालन करने के लिए आज परिपत्र भी जारी कर दिया है और कुलपतियों को इसका पालन करने का निर्देश दिया है।
श्री खरे ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप में आरोग्य एप बनाया है जिसे कोई भी गूगल स्टोर से डाउन लोड कर सकता है। इससे छात्रों-शिक्षकों को बहुत फायदा होगा। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय ने लोगों को अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए एक मैनुएल बनाया है, जिसका लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। पत्र में लिखा गया है कि छात्र और शिक्षक पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दिया मोमबत्ती और मोबाइल का फ्लैश या टॉर्च आदि जलाकर रोशनी करें लेकिन वे घर से बिल्कुल बाहर न निकलें।


