विशाल स्वच्छता जागरुकता बाइक रैली 27 को
स्वच्छता ही सेवा अभियान-2017 के परिपेक्ष्य में 27 सितंबर को विशेष रैली का आयोजन प्रात: 7 बजे नेहरुनगर जोन कार्यालय गुरुद्वारा रोड से शुरु होगी

भिलाईनगर। स्वच्छता ही सेवा अभियान-2017 के परिपेक्ष्य में 27 सितंबर को विशेष रैली का आयोजन प्रात: 7 बजे नेहरुनगर जोन कार्यालय गुरुद्वारा रोड से शुरु होगी। जिसका नेतृत्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय स्वयं वाहन चलाकर करेंगे। रैली में महापौर देवेन्द्र यादव, सभापति पी श्यामसुन्दर राव, स्वास्थ्य प्रभारी अध्यक्ष लक्ष्मीपति राजू, निगम क्षेत्र के सभी पार्षदगण, जागरुक नागरिकगण, जिलाधीश उमेश अग्रवाल, आयुक्त केएल चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह अपने सहयोगियों के साथ, निगम के जोनायुक्त, अधिकारी एवं कर्मचारी भागीदार रहेंगे।
रैली दो-दो के श्रेणी में मोटर सायकल, स्कुटी के साथ चलेगी सभी चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। रैली का उद्देश्य निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में स्वच्छता के प्रति जन चेतना जागृत करना। रैली जोन-1 नेहरु नगर से निकलकर सभी 6 जोनों से गुजरेगी। प्रत्येक वार्ड के पार्षदगण अपने समर्थकों के साथ रैली में शामिल होंगे।
रैली नेहरु नगर गुरुद्वारे से रैली का शुरु होकर नेहरु नगर अग्रसेन चौक से केपीएस चौक होते हुए बीएसआर अपोलो से सूर्या मॉल चौक तक, एमआर नाईन रोड होते हुए कोहका अवंती बाई चौक तक, जोन-2 व 3 में प्रवेश-अवंती बाई चौक से इंद्रिरा चौक, परदेशी चौक से साक्षरता चौक से 18 नंबर रोड पेट्टी रामलु चौक से ओम शांति चौक होते हुए काली बाड़ी चौक से नंदनी रोड से एसीसी चौक, जोन-4 में प्रवेश-श्रमिक बस्ती तिरंगा चौक होते हुए छावनी चौक, नंदनी रोड होते हुए पावर हाउस चौक आईटीआई रोड के बीच से कटकर पोष्ट ऑफिस होते हुए अंडा चौक, अंडा चौक से सीधे मस्जिद रोड से जीई रोड से सीधा डबरापारा चौक से दूसरे साईड से होते हुए पावर हाउस चौक, जोन-3 व 5 बीएसपी एरिया में प्रवेश-पावर हाउस होते हुए सेक्टर-1 से मुर्गा चौक मुड़कर सेक्टर-1 मार्केट होते हुए बीएसएनएल चौैक से होते हुए सड़क 8 तक मार्केट होते हुए सेक्टर-5 मार्केट बालाजी मंदिर सिविक सेंटर होते हुए कला मंदिर के प्रांगण, सेन्ट्रल एवेन्यु सेक्टर-6 मार्केट क्लब होते हुए एमजीएम स्कूल के सामने से सेक्टर-6 मार्केट सेक्टर-7 मार्केट, सड़क-9, सेक्टर-8 हास्पिटल सेक्टर के बाद सेक्टर-10 बी मार्केट, जोनल मार्केट से, जोन-6 में रुआबांधा शनिचरी बाजार में प्रवेश-जोन-6 में रुआबांधा शनिचरी बाजार में प्रवेश करते हुए यादव चौक, डीपीएस स्कूल, आजाद मार्केट रिसाली बस्ती, पुराना आफिस, शीतला मंदिर, उतई रोड, रिसाली सेक्टर होते हुए उतई रोड डीपीएस चौक, से फारेस्ट एवेन्यू, तालपुरी के पीछे साईड से होते हुए हुडको पेट्रोल पम्प, शहीद कौशल मुख्य द्वार से प्रवेश करते हुए श्रीराम चौक में समापन होगा।
आयुक्त केएल चौहान ने सभी सामाजिक संगठनों, गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों से आव्हान किया है कि स्वच्छता जागरुकता वाहन रैली में हेलमेट पहनकर सहयोगी बनें और एक अच्छे वाहन चालक के नाते अपने सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी स्वयं की होगी।


