Top
Begin typing your search above and press return to search.

हुआवेई पी 30 प्रो फोन भारत में लॉन्च

प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कम्पनी-हुआवेई ने आज विश्व के पहले आरवाईवाईबी सेंसर वाला हुआवेई पी30 प्रो फोन भारत में लॉन्च किया। इसकी कीमत 71,990 रुपये

हुआवेई पी 30 प्रो फोन भारत में लॉन्च
X

नई दिल्ली । प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कम्पनी-हुआवेई ने आज विश्व के पहले आरवाईवाईबी सेंसर वाला हुआवेई पी30 प्रो फोन भारत में लॉन्च किया। इसकी कीमत 71,990 रुपये है।

नया आरवाईवाईबी सेंसर हरे की जगह पीला सब-पिक्सल उपयोग में लाता है और इससे मेन कैमरे की क्षमता कई गुना बढ़ जाती है। अधिकांश स्मार्टफोन्स में आरजीबी सेंसर पाया जाता है।

हुआवेई के मुताबिक नया सेंसर आरजीबी सेंसर की तुलना में 40 फीसदी अधिक प्रकाश देता है।

हेआवेई पी30 प्रो में 40 एमपी प्राइमरी कैमरा लगा है, जो हुआवेई सुपरस्पेक्ट्रम सेंसर से लैस है। साथ ही इसमें 20 एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी लगा है। इसके अलावा इसमें 8 एमबी टेलीफोटो कैमरा है, जो सुपरजूम लेंस और हुआवेई टाइम ऑफ फ्लाइट (टीओएफ) कैमरे से लैस है।

इस फोन में 32 एमपी का फ्रंट कैमरा लगा है। यह फोन 4200 एमएएच बैटरी से लैस है। इसके अलावा यह दुनिया के पहले 7 एनएम मोबाइल प्रोसेस चिपसेट-द किरीन 980 से युक्त है।

फोन को अभी 71,990 रुपये कीमत पर 8 जीबी रैम-256 आरओएम वेरिएंट में उतारा गया है।

इसके अलावा कम्पनी ने पी30 लाइट भी लांच किया। पी30 लाइट की बिक्री 25 अप्रैल से एमेजॉन पर होगी। इसकी कीमत 22900 रुपये (6-128 जीबी वेरिएंट) और 19990 रुपये (4-128 जीबी वेरिएंट) के लिए है। यह फोन काले और नीले रंगों में उपलब्ध होगा।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it