रितिक नागर ने जूनियर स्टेट चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में गांव जुनेदपुर के पहलवान रितिक नागर ने स्वर्ण पदक जीता स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन बागपत जिले के बली गांव में 18 19 20 फरवरी को हुआ

ग्रेटर नोएडा। जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में गांव जुनेदपुर के पहलवान रितिक नागर ने स्वर्ण पदक जीता स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन बागपत जिले के बली गांव में 18 19 20 फरवरी को हुआ जिसमें रितिक नागर ने क्वार्टर फाइनल में लखनऊ के राज्यवर्धन को 8-3 से हराया और सेमीफाइनल में मथुरा के अंकित को 5-1 से हराया और फाइनल में आजमगढ़ के पहलवान भीम यादव 9- 2 से हराया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
रंजीत पहलवान ने बताया रितिक नागर का चयन राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हुआ इस मौके पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष सुरेश उपाध्याय, गौतम बुध नगर कुश्ती संघ के अध्यक्ष चतर सिंह, कोच रवि गुर्जर, सत्तन यादव, जयवीर नागर, ब्लाक प्रमुख, ईश्वर पहलवान, परीक्षित नागर, योगी भाटी, बनीश प्रधान, अमित भाटी, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंद्र भाटी, राजेश भाटी, बोबू पहलवान पवन भाटी आदि ने बधाई दी उज्जवल भविष्य की कामना की।


