आधा दर्जन घरों में चोरी के 3 आरोपी पकड़ाए
कोटा क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
बिलासपुर। कोटा क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि चार आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
कोटा पुलिस माल बरामद करने में जुटी हुई है। कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खोंगसरा में कुछ सप्ताह पूर्व एक साथ आधा दर्जन से अधिक सूने मकानों को निशाना बनाते हुए आरोपी नगदी, सोने चांदी के जेवरात गैस सिलेण्डर, बाइक के पार्टस और चावल, आलू प्याज तक चोरी कर फरार हो गए थे।
पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई थी। कोटा थाना प्रभारी कमलेश ठाकुर तीन आरोपियों को पकड़ने में सफल हुए हैं। बताया जाता है कि पकड़े गए सभी आरोपी ट्रेनों में अपराध करते थे। तीन को पकड़ लिया गया है वहीं चौथा आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है। बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। रात को पुलिस की टीम आरोपियों को लेकर माल बरामद करने के लिए निकल गई है।


