हाथी के कुचलने से युवक की मौत,ग्रामीणों में दहशत
जरही/भटगांव ! सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बंशीपुर सर्किल में गत गुरूवार की देर रात दंतैल हाथी ने ग्रामीण को पटक-पटक कर मार डाला।

जरही/भटगांव ! सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बंशीपुर सर्किल में गत गुरूवार की देर रात दंतैल हाथी ने ग्रामीण को पटक-पटक कर मार डाला। बताया जा रहा है कि देर रात दुरती गांव में हाथी के आने की खबर से ग्रामीण दंतैल हाथी को खदेडऩे लगे। इसी बीच दुरती निवासी विश्वनाथ गुप्ता पिता जनारधन गुप्ता उम्र 37 वर्ष को हाथी ने अपनी चपेट में ले लिया और पटक-पटक कर मार डाला।
मिली जानकारी के अनुसार दल से बिछड़ा दंतैल हाथी इन दिनों रिहायसी इलाके में घुसकर उत्पात मचा रहा है, जिससे ग्रामीण गांव से खदेडने निकले थे। इसी दौरान मृतक विश्वनाथ हाथी के चपेट में आ गया, जिस पर हाथी ने उसे बुरी तरह कुचलकर व पटककर मार डाला। मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम द्वारा मृतक के परिजन को 25 हजार रूपये तत्कालिक सहायता राशि प्रदान किया गया।
बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया
बताया जा रहा है कि मृतक विश्वनाथ गुप्ता की पत्नी करीब आठ माह पूर्व जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के दो लडक़े और एक लडक़ी है। तीनों अभी पढ़ाई कर रहे हैं। मृतक की लडक़ी बीए द्वितीय वर्ष में है, जबकि लडक़े बच्चे 9 वीं और 11 वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं।
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में अब तक 5 मौतें
जानकारी के मुताबिक प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में लगभग 3-4 माह के भीतर अब तक हाथियों ने लगभग पांच ग्रामीणों को मार डाला है। क्षेत्र में बढ़ रहे लगातार हाथियों के आतंक से लोग सहम हुयेे हैं। आय दिन दल से बिछड़ा दंतैल हाथी रिहायसी इलाके में घुसकर आंतक मचा रहा है। वन विभाग द्वारा इस ओर कोई पहल नहीं करने से ग्रामीण अपनी सुरक्षा खुद करने को मजबूर हैं।


