बच्चे बचने के उपाय ढूंढे केसे-केसे, ऐसा ही एक मामला बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षैत्र चांदपुर से सामने आया
नगर कोतवाली क्षैत्र के चांदपुर से एक बच्चा प्रियांश उम्र लगभग 13 वर्ष जबकि ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला

बुलंदशहर। नगर कोतवाली क्षैत्र के चांदपुर से एक बच्चा प्रियांश उम्र लगभग 13 वर्ष जबकि ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला। तब उसका मन पढ़ने का नहीं था मौज मस्ती करने के इरादे से वह इधर उधर घूमने के कुछ समय बाद ही घर वापस आ गया।
जब घर वालों ने प्रियांश से जल्दी घर आने के बारे में पूछा, प्रियांश को सूझा नया का आईडिया उसने बताया कुछ लोगों के द्वारा मुझे अपहरण करने का प्रयास किया गया था।
जिसकी सूचना घर वालों ने पुलिस को दी, क्योंकि मामला संगीन था तब सहायक पुलिस अधीक्षक नगर अनुकृति शर्मा ने मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए और जो सच्चाई सामने आई वो हैरान करने वाली थी।
सीसीटीवी फुटेज में अपहरण से संबंधित कोई भी साक्ष्य सामने नहीं आए, इस बारे में जब प्रियांश से ASP अनुकृति शर्मा ने प्यार से भी बात की तब उसने बताया घर वालों की डांट से बचने के लिए मेरे दिमाग में स्वयं भी यह आइडिया आया था, क्योंकि प्रियांश बहुत छोटा बालक है तो ASP अनुकृति शर्मा ने उससे भविष्य में इस तरह की किसी प्रकार की हरकत ना करने के बारे में पर्याय से समझाया, जिस पर प्रियांश ने अपनी गलती मानते हुए आगे से भविष्य में इस प्रकार की कोई भी हरकत ना करने का आश्वासन दिया।


