आवास शाखा प्रभारी को हटाने प्रस्ताव पारित
विकासखण्ड में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में हो रही विलम्ब और कार्य में प्रगति नही हो पाने के कारण जनपद पंचायत की सामान्य प्रशासन की बैठक
जपं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
तखतपुर। विकासखण्ड में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में हो रही विलम्ब और कार्य में प्रगति नही हो पाने के कारण जनपद पंचायत की सामान्य प्रशासन की बैठक में आवास निर्माण शाखा के प्रभारी को हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
जनपद पंचायत की सामान्य प्रशासन की बैठक जनपद सभाकक्ष में आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास पर चर्चा प्रांरभ किया गया जिसमें विकासखण्ड में 2 हजार 20 आवास स्वीकृत होने की जानकारी दी गई और बताया गया कि अभी तक एक भी कार्य इसमें पूर्ण नहीं हुए है जिसके कारण सदस्यों ने रोष व्यक्त किया और समीक्षा में पाया कि आवास शाखा के प्रभारी राजेश लहरे के द्वारा ठीक से दायित्व निर्वहन नही किया जा रहा है जिसके कारण अध्यक्ष नूरीता कौशिक ने प्रस्ताव लाया कि इन्हें तत्काल इस शाखा से प्रभार मुक्त किया जाए जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया।
बैठक में बताया गया कि स्वीकृत आवास में 434 प्रांरभ हुए है 633 नींव स्तर पर, 582 प्रगति पर है किंतु एक भी आवास अभी तक पूर्ण नही हुआ है। विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ यादव ने बताया कि ग्राम जरौंधा में मुक्तिधाम के आसपास पानी की व्यवस्था नही होने से भारी असुविधा होती है जिसके कारण इनके प्रस्ताव पर मुक्तिधाम में एक हैण्डपम्प स्वीकृत किया गया वहीं पीएचई विभाग ने बताया कि 2017 में 23 हैण्डपम्प की खोदाई की गई है तथा पूरा, पर्थरा एवं चनाडोंगरी में नलजल योजना के तहत कार्य प्रगति पर है। वहीं ढनढन में 2, गनियारी में 4, करनकापा में 2 और जरौंधा मुक्तिधाम में एक हैण्डपम्प स्वीकृत किया गया।
शिक्षा विभाग के तहत बताया गया कि 2010 से 2017 तक 1630 शाला भवन एवं अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत हुआ है जिसमें 1593 कार्य पूर्ण हो चुके है और 37 अधूरे है। वहीं बैठक में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कितने बच्चों का प्रवेश दिया गया है जिसकी जानकारी बीईओं से पूछने पर जवाब नही दे पाए। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर रोष व्यक्त किया गया। बैठक में जनपद अध्यक्ष नूरीता कौशिक, विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ यादव, जनपद सदस्य संगीता बघेल, सोमनाथ यादव, भोलानाथ तिवारी, ललिता कश्यप, भारत मरकाम, किरण कौशिक, श्री साकेत, रूची विश्वकर्मा, विजय टाण्डे, प्रभारी सीईओं व्ही के ध्रुव, के के शुक्ला सहित अन्य उपस्थित थे।
सरपंच प्रतिनिधि पर आवास निर्माण की राशि हड़पने का आरोप
सरपंच प्रतिनिधि ने छल पूर्वक बैगा आदिवासीयों के नाम स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृत राशि को डकारने के चक्कर में कोरे कागज में हस्ताक्षर करा लिया। विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत भीमपुरी के बैगा आदिवासियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत किया गया है। जैसे इन आदिवासियों को जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इनका नाम मकान बनाने के लिए स्वीकृत हुआ है तो ये खुशी से फुले नही समांए।
इन्हें पता था कि वे अभी कच्चे के मकान में ही गुजर बसर कर रहे है और शायद आगे भी करेंगे लेकिन जैसे ही इन्हें पता चला कि अब ये खपरा के मकान को छोड़कर पक्के मकान में रहेंगे तो वे बहुत खुश हुए तथा इस योजना के लिए सरकार को साधुवाद भी दिए लेकिन कुछ लोगों शायद इन्हें पक्का मकान में रखना अच्छा नही लगा तो वे स्वीकृत राशि को डकारने की प्लान बना लिए गांव के पुनित राम बैगा, जंगलू राम, भुरवा, दशरू, कुसईया ने पुलिस महानिरीक्षक और कलेक्टर को आवेदन सौंपकर कहा है कि इनके लिए प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ है परंतु गांव के सरपंच प्रतिनिधि कृ ष्ण कुमार साहू ने इन सभी को आधार कार्ड व बैंक पासबुक छिनकर अपने पास रख लिया तथा कोरे कागज में अंगूठे का निशान बल पूर्वक लगवा लिया तथा इनके खाते से दस दस हजार रूपए की राशि भी आहरित कर लिया।
जब ये अपना खाता मांगने गए तो गाली गलौज करते हुए उनको भगा दिया इन्होंने शिकायत कर कहा है कि सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार साहू से राशि वापस दिलायी जाए व इनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए।


