गीला एवं सूखा कचरा पृथक करके निगम सफाई मित्र को देकर रायपुर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने गृहणियों को किया जागरूक
संस्कृति विभाग के अध्यक्ष और पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद श्री आकाश तिवारी ने वार्ड में सबसे पहले अपने घर में सूखा एवं गीला कचरा पृथक करके सफाई मित्र को दिया

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष श्री नागभूषण राव, आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार नगर निगम स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन द्वारा जोनों के स्वास्थ्य विभाग अमले एवं महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं के सहयोग से नगर निगम के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में आवासीय एवं गैर आवासीय क्षेत्रों में घर - घर जाकर लोगों को घर का रसोईघर से सम्बंधित गीला कचरा हरे डस्टबिन एवं घर का सूखा कचरा नीले डस्टबिन में पृथक- पृथक रखकर सफाई मित्र को सफाई वाहन में देने रायपुर को स्वच्छ एवं सुन्दर राजधानी शहर बनाने सहभागिता बनने वार्ड पार्षदगणों के नेतृत्व में जागरूक बनाने का अभियान जारी है.
आज इस क्रम में नगर निगम जोन 8 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन के तहत कोटा मार्ग में स्थित मारुति लाईफ स्टाइल आवासीय परिसर, सिंगापुर सिटी परिसर में पहुंचकर रहवासियों को घर का गीला और सूखा कचरा पृथक - पृथक डस्टबिन में रखकर निगम सफाई मित्र को देने जागरूक बनाया.
मारुति लाईफ स्टाइल परिसर निवासी छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष एवं नगर पालिक निगम रायपुर की पूर्व महापौर डॉक्टर किरणमयी नायक ने अपने घर का गीला और सूखा कचरा पृथक - पृथक करके नगर निगम के सफाई मित्र को दिया एवं परिसर के सभी रहवासियों से निगम सफाई मित्र को अपने घर का रसोईघर का गीला कचरा हरे डस्टबिन में और सूखा कचरा नीले डस्टबिन में पृथक - पृथक रखकर देकर रायपुर शहर को देश का सबसे स्वच्छ एवं सुन्दर राजधानी शहर बनाने में नगर पालिक निगम रायपुर को सकारात्मक सोच के साथ सहयोग देने का आव्हान किया.
इसी प्रकार नगर निगम जोन 5 के जोन अध्यक्ष एवं पण्डित वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 66 के पार्षद श्री मन्नू विजेता यादव, जोन 10 जोन अध्यक्ष एवं लेफ्टिनेंट अरविन्द दीक्षित वार्ड क्रमांक 56 के पार्षद श्री आकाशदीप शर्मा, जोन 8 के डॉक्टर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19 की पार्षद श्रीमती मंजू वारेन्द्र साहू, जोन 9 के कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद श्रीमती सुशीला धीवर, जोन 10 के गुरू घासीदास वार्ड क्रमांक 49 की पार्षद श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा ने अपने घर का गीला एवं सूखा कचरा पृथक डस्टबिन में रखकर निगम सफाई मित्र को सफाई वाहन में देकर राजधानीवासियों को स्वच्छ एवं सुन्दर रायपुर शहर का सकारात्मक सन्देश दिया.
इसी प्रकार जोन 6 के शहीद राजीव पाण्डे वार्ड क्रमांक 62 के पार्षद एवं निगम वित्त विभाग अध्यक्ष श्री समीर अख्तर के घर पर उनकी पत्नी ने निगम सफाई मित्र को घर का गीला एवं सूखा कचरा पृथक करके दिया, वहीं जोन 6 जोन अध्यक्ष एवं शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमांक 58 की पार्षद श्रीमती निशा देवेन्द्र यादव, महामाया मन्दिर वार्ड की पार्षद श्रीमती सरिता वर्मा, जोन 6 के चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60 की पार्षद श्रीमती सावित्री जयमोहन साहू ने भी अपने घर का गीला एवं सूखा कचरा पृथक - पृथक करके निगम सफाई मित्र को देकर वार्ड में रहवासियों के मध्य घर - घर जाकर गृहणियों से प्रतिदिन घर का गीला एवं सूखा कचरा पृथक - पृथक करके निगम के सफाई मित्र को देकर वार्ड एवं नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान किया.
संस्कृति विभाग के अध्यक्ष और पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद श्री आकाश तिवारी ने वार्ड में सबसे पहले अपने घर में सूखा एवं गीला कचरा पृथक करके सफाई मित्र को दिया एवं वार्ड क्षेत्र में घर - घर जाकर लोगों एवं गृहणियों से घर से प्रतिदिन निकलने वाला सूखा एवं गीला कचरा पृथक - पृथक रखकर निगम के सफाई मित्र को देकर रायपुर शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में देश का नम्बर 1 स्वच्छ शहर बनाने सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान किया.


