Top
Begin typing your search above and press return to search.

गृहिणी ने आयोजित किया दिव्यांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन

कार्यकम का शुभारंभ बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया

गृहिणी ने आयोजित किया दिव्यांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन
X

तिल्दा। गृहिणी स्वयंसेवी संस्था, साईट सेवर्स के संयुक्त प्रयास एवं समाज कल्याण विभाग जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के सह-सहयोग से विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन 26 दिसम्बर 2018 नगर भवन बलौदाबाजार में किया जिसमें जिले एवं अन्य राज्यो के पुरूष 132 महिला 96 कुल 228 युवक-युवती सहित पालकों ने भाग लिया।

कार्यकम का शुभारंभ बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उन्होने गृहिणी संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि सभी समाज को कंधे से कंधे मिलाकर चलने की इजाजत है और गृहिणी संस्था इस कार्य को बखुबी कर रही है। आज इस तरह का आयोजन कर उन्होने इन दिव्यांग लोगों में जीवन जीने के प्रति एक नयी ललक दिखाया है। मै उन्हे धन्यवाद देते हुए शासन की योजनाओं का पूरा लाभ दिलवाने का विश्वास दिलाता हॅॅॅू। विधायक ने सहयोग करने की बात भी कहीं।

कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग साथी ने गीत, वाद्ययंत्र बजाया एवं ग्राम जुड़ा के स्कुली बच्चो ने लोकनृत्य की प्रस्तुति देकर अतिथि एवं दिव्यांगो का उत्साह वर्धन कर शोभा बढ़ाया। विगत वर्ष में संस्था के प्रयास से चार दिव्यंाग जोड़ो का विवाह कराया गया था उन दिव्यांगो ने अपना सुखमय वैवाहिक जीवन का अनुभव बताया जिसमें शासन द्वारा प्राप्त विवाह प्रोत्साहन राशि को आय उपार्जन में लगाकर परस्पर एक दुजे के साथ सुखी जीवन निर्वाहकर रहें है। संस्था द्वारा सम्मानित कर उन्हे सुखी दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाऐं दी गई। ततपश्चात युवक युवती ने अपना परिचय देकर कार्यक्रम को गति प्रदान दिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मार्कण्डेय ने कहा कि जिले के दिव्यांगो को मिलने वाली शासन की योजनाओं का लाभ उठायें तथा अपने व अपने परिवार के आजिविका हेतु कार्यकर समाज के मुख्य धारा में जुडकर समाज की अभिन्न अंग बनकर आगे बढ़े उनकी ओर से दिव्यांगो के हित के लिए सतत् कार्य करते रहेगें। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष रूपा श्रीवास्तव ने दिव्यांगो को अंतरजातीय विवाह के लिए प्रोत्साहित किया। इन्होंने जानकारी देते हुए बताया की इससे शासन से दो लाख रूपये विवाह प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी उसे आजिविेका में लगाकर अपना सुखमय एवं आजिविका में बढ़ोतरी कर सकें। संस्था के सहयोग से प्रशिक्षण प्राप्त दिव्यांग समूहो द्वारा निर्मित फिनाइल, वॉशिंग पावडर, ज्वैलरी, अगरबत्ती, स्ऑल लगाकर बड़ी मात्रा विक्रय किया गया जिसे अतिथि एवं विभागीय अधिकारी द्वारा सराहना दिया गया एवं भविष्य में विक्रय हेतु बाजार उलब्ध कराने की बात कहीं गई।

समाज कल्याण विभाग के उप संचालक आशा शुक्ला नें शासन की योजनाओं की जानकारी दिया जिसे दिव्यांगो के द्वारा लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन सकतें है। कार्यक्रम के दौरान दो दिव्यांग जोडो को विवाह प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर उपसंचालक योजना की जानकारी देते हुए कहा कि एक अप्रैल 2016 से योजना में कुछ बदलाव हुआ है। योजना के अंतर्गत विवाहित दम्पति में से यदि कोई एक दिव्यांग है, तो उन्हे 50 हजार रूपये और दोनो दिव्यंाग है तो उन्हे एक लाख रूपये की राशि दिया जाता है। कार्यक्रम का समापन जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मार्कण्डेय एवं आशा शुक्ला के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम समापन तक सात दिव्यांगो ने विवाह के लिए अपना सहमति दिया जिसमें से एक दिव्यांग जोड़ो ने अंतर जातीय विवाह करने में सहमति देकर समाज को नई दिशा दी है। जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मार्कण्डेय ने इन जोड़ो का पुष्पा हार से स्वागत करते हुए शुभकामाऐं दी एवं भविष्य में पॉच से छ: जोड़ा तैयार हाने कि संभावना है। इस कार्यक्रम में बलौदाबाजार जिला के जिलास्तर जन मानव विकलांग कल्याण संघ एवं चार ब्लाक से बलौदाबाजार जनजागृति दिव्यांग संघ, पलारी दिव्यांग उत्थान संघ, सिमगा जनमानव विकलांग कल्याण संघ, भाटापारा से जनशक्ति दिव्यांग संघ तथा गृहिणी संस्था के कार्यकर्ता तोमेश, पुष्पेन्द्र, थानेश्वर, उषा, गजाधर का विशेष योगदान रहा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it