प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 576 आवास बनाए जाएंगे
उत्तर प्रदेश के बस्ती नगर पालिका परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 576 आवास बनाए जाएंगे।

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती नगर पालिका परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 576 आवास बनाए जाएंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि बस्ती आवास विकास परिषद द्वारा बनाए जाने वाले इन आवासों की लागत 25 करोड़ 92 लाख रूपये आएंगी। प्रत्येक मकान पर चार लाख 50 हजार रूपया खर्च किया जायेगा। 576 आवासों के निर्माण पर कुल 25 करोड़ 92 लाख रूपया व्यय किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मकान में शौचालय, बाथरूम, किचन, के अलावा दो आवासीय कमरे होंगे। प्रधानमंत्री आवास चार मंजिला होंगे। ग्राउंड फ्लोर के साथ ही तीन और फ्लोर बनाए जाएंगे। इसके डिजाइन को मंजूरी मिल गई है। दो कमरे के प्रस्तावित एक आवास की कीमत साढे चार लाख रूपये है।
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन आवासों पर लोगों को ढाई लाख रूपये की सब्सिडी मिलेगी तथा दो लाख रूपये आवास खरीदार को देने होंगे। जिस क्षेत्र में आवास विकास बनाए जाएंगे, वहां सड़क, पानी, नाली, और बिजली की व्यवस्था होगी।


