Top
Begin typing your search above and press return to search.

मप्र : मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- मुझे मारने के सपने देख रही है कांग्रेस

PM मोदी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा- मुझे मारने के सपने देख रही है कांग्रेस

मप्र : मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- मुझे मारने के सपने देख रही है कांग्रेस
X

होशंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस तो अब मोदी को मारने तक के सपने देखने लगी है।

मोदी ने इटारसी के रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउंड में एक जनसभा को संबोित करते हुए फरवरी माह में प्रस्तावित कार्यक्रम को रद्द किए जाने का जिक्र किया और कहा, "पुलवामा में पाकिस्तान में पाले-पोसे गए आतंकियों ने हमला कर हमारे जवानों को शहीद किया था, जिसके कारण कार्यक्रम रद्द हुआ था। मगर अब आपके पास खाली हाथ नहीं आया हूं। भारत ने बड़ी ताकत के साथ जवाबी कार्रवाई की थी। दुनिया में इसकी चर्चा है।"

उन्होंने भारतीय वायुसेना की एयर स्टाइक का जिक्र करते हुए कहा, "घर में घुसकर मारा, जो आतंकी पहले पाकिस्तान में खुलेआम प्रशिक्षण लेते थे, अब पाताल में छुपने को मजबूर हैं। यह डर अच्छा है, उसी दिशा में चलना चाहिए। आज मोदी के नाम से ही पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। मोदी को किसी भी तरह रोका जाए, हटाया जाए, इसके लिए आतंक के आका दुआ मांग रहे हैं।"

कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने बिना नाम लिए नवजोत सिंह सिद्घू के विवादित बयान का जवाब देते हुए कहा, "कांग्रेस के एक बयानवीर यहां आकर कह रहे थे कि मोदी को ऐसा छक्का मारो कि वह सीमा पार जाकर गिरे। कांग्रेस के लोग मुझसे इतनी नफरत करते हैं कि कांग्रेस अब मोदी को मारने तक के सपने देखने लगी है। मगर वे भूल रहे हैं कि मोदी की तरफ से मध्य प्रदेश की जनता, हिदुस्तान की जनता बैटिग कर रही है। अब कांग्रेस वालों को बताना चाहिए कि वे किस टीम से खेल रहे हैं। भारत की टीम से या पाकिस्तान के सरपरस्तों की टीम से। कांग्रेस यह सब सोची-समझी रणनीति के तहत कर रही है।"

मोदी ने आगे कहा, "आप लोग सोच रहे होंगे कि कांग्रेस कैसे गलत लाइन-लैंथ पर बॉल डाल रही है, क्यों नो बॉल डाल रही है। लेकिन यह आपका भ्रम है। कांग्रेस एक सोची-समझी रणनीति पर काम कर रही है। कांग्रेस ने अपने ढकोसला पत्र (घोषणा पत्र) में कहा है कि कश्मीर से सेना हटाएंगे, सैनिकों को अािकार देने वाले कानून को खत्म करेंगे। कांग्रेस के साथी कह रहे हैं कि कश्मीर का अलग प्रधानमंत्री हो। कांग्रेस क्या चाहती है, किस तरह की देश-विरोधी हरकतों पर उतर आई है।"

मोदी ने जाकिर नाईक को लेकर कांग्रेस और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला बोला, "श्रीलंका में विस्फोट की घटना के बाद वहां की सरकार ने जाकिर नाईक के चैनलों पर रोक लगा दी। यह वही जाकिर नाईक हैं, जिनके दरबार में जाकर दिग्गी राजा उसकी तारीफ करते हैं, कांग्रेस के दरबारी जाकिर नाईक को शांति दूत बताते हैं।"

मोदी ने आगे कहा, "इतना ही नहीं, कांग्रेस की सरकार ने तो जाकिर नाईक को देश के पुलिस अफसरों को आतंकवाद पर लेक्च र देने के लिए आमंत्रित किया था। जिस व्यक्ति के शब्द श्रीलंका में धमाके कराते हैं, हमारे यहां दिग्गी राजा उसे कंधों पर बिठाते हैं।"

प्रधानमंत्री ने पूछा कि क्या आप लोग जाकिर नाईक को कंधों पर बिठाने वालों को माफ करेंगे? उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता इन्हें माफ नहीं करेगी, बल्कि चुन-चुनकर बदला लेगी।

कांग्रेस की प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने 10 दिनों में कर्जमाफी की बात पर लोगों के वोट लिए थे, लेकिन कर्जमाफी हुई नहीं और किसानों को बैंकों के नोटिस आने लगे। कांग्रेस की सरकार ने चार महीनों में प्रदेश को तबाह कर दिया। कांग्रेस ने बिजली के बिल हाफ करने की बात कही थी, लेकिन सरकार बनने के बाद बिजली की सप्लाई ही साफ कर दी।"

मोदी ने कहा, "कांग्रेस बेईमानी करने के लिए मशहूर है, लेकिन दो बातों में ईमानदार है। इनमें से एक है वंशवाद और दूसरा भ्रष्टाचार। कांग्रेस ये दोनों ही काम बड़ी ईमानदारी से करती है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार उस पैसे को डकार गई, जो इस चौकीदार ने प्रदेश की गर्भवती और प्रसूता महिलाओं, कुपोषित बच्चों के लिए भेजा था। उस पैसे को नामदार का चेहरा चमकाने के लिए दिल्ली के तुगलक रोड भेज दिया।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it