होसबोले ने कहा संघ पीएम-सीएम तैयार करने की फैक्ट्री नहीं
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि मीडिया को लगता है कि संघ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तैयार करने की फैक्ट्री है, लेकिन यह सच नहीं है
उज्जैन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि मीडिया को लगता है कि संघ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तैयार करने की फैक्ट्री है, लेकिन यह सच नहीं है।
श्री होसबाले ने कल यहां माधव सेवा न्यास में आयोजित तीन दिवसीय डॉ. हेडगेवार स्मृति व्याख्यानमाला में मुख्य वक्ता के तौर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि संघ के बारे में समाज में एक और गलत धारणा फैलाई जा रही है कि संघ हिंदू राष्ट्र का निर्माण करना चाहता है, जिसमें इसाई और मुस्लिमों का स्थान नहीं होगा, यह धारणा मिथ्या है, संघ ने ऐसा कभी नहीं कहा।
'संघ की संकल्पना से राष्ट्र का परम वैभव' विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला में उन्होंने कहा कि संघ एक अनुभूति है, जीवन दर्शन है और जीवन शैली है।
संघ हिंदुत्व विचारधारा को लेकर कार्यरत है। हिंदू को संकुचित, सांप्रदायिक कहने वालों की विचारधारा में संघ ने आज परिवर्तन ला दिया है, लेकिन मीडिया को लगता है कि संघ राजनीति में सत्ता प्राप्ति हेतु योजनाबध्द तरीके से कार्य करता है।
उन्होंने कहा कि व्याख्यान बौध्दिक मनोरंजन का साधन नहीं होकर समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं। डॉ. हेडगेवार सिर्फ बातों में विश्वास नहीं करते थे, उनका कहना अंतिम समय तक रहा है कि राष्ट्र कार्य में लगे रहो।


