Top
Begin typing your search above and press return to search.

बार की आड़ में हुक्का, रसूखदारों के ठिकानों तक नहीं पहुंच रहे पुलिस के हाथ

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद राजधानी पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे हुक्का.बारों पर कार्रवाई शुरू की है

बार की आड़ में हुक्का, रसूखदारों के ठिकानों तक नहीं पहुंच रहे पुलिस के हाथ
X

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद राजधानी पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे हुक्का.बारों पर कार्रवाई शुरू की है। गहरी नींद से पुलिस जागी और प्रदेश में हुक्का, बार बंद करने के लिए निर्देश देते ही एक्शन मोड पर आ गई। देर रात तक आठ से 10 छोटे.बड़े रेस्टोरेंट और बार में छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद आम चर्चा गर्म हो गई है कि रसूखदारों के ठिकानों तक आखिर पुलिस के हाथ क्यों नहीं पहुंच पा रहे हैं जानकारी के मुताबिक वीआइपी रोड के पास कुछ रसूखदारों द्वारा हुक्का.बार चलाए जा रहे हैं। इस इलाके में कार्रवाई करने से पुलिस बचती नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक कई बार पुलिस के पास इन हुक्का.बार की शिकायतें मिल चुकी हैं। रात दो.तीन बजे तक डीजे की धुन पर नशे में युवक.युवतियां झूमते रहते हैं।

लाइसेंस के नाम पर भी गड़बड़झाला

राजधानी में आबकारी विभाग की ओर से 72 बारों को लाइसेंस दिया गया है। बार संचालक शराब के साथ हुक्का भी परोस रहे हैं। वहीं 100 से ज्यादा रेस्टोरेंट संचालित हैं। मामले में जिले आबकारी विभाग के अफसरों की मिलीभगत की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है। लाइसेंस देने के बाद जिम्मेदार अधिकारी मुंह फेर लेते हैं। ऐसे में अब मुख्यमंत्री के निर्देश का पुलिस और आबकारी विभाग कितनी गहराई से पालन कर पाते है यह आने वाला वक्त ही बता पाएगा। फिलहाल जिस मोड पर पुलिस काम कर रही है उससे अवैध हुक्का.बार चला रहे संचालकों के हाथ.पांव फूल गए हैं।

शनिवार, रविवार डबल रेट

जानकारी के मुताबिक राजधानी में वीआइपी रोड में सबसे ज्यादा रेस्टोरेंट और हुक्का.बार चलते हैं। कई हाई प्रोफाइल हुक्का.बार हैं। यहां का रेट भी शनिवार और रविवार को दो से तीन गुना बढ़ जाता है। इतना ही नहीं पुलिस के आदेश के बाद भी देर रात तक यहां हलचल रहती है। यही ढर्रा समय.समय पर शहर में होने वाले अपराधों का जिम्मेदार बनता है।

दो साल कानून बनाने पर नहीं हो पाया फोकस

प्रदेश के गृहमंत्री ने भी राज्य में हुक्का.बार को लेकर कानून लाने दो साल पहले प्लान बनाने के लिए कहा था लेकिन अब तक कोई कानून नहीं बन सका। सार्वजनिक स्थल जैसे होटल, रेस्तरां, कैफे,शैक्षणिक संस्थानों समेत निजी व सरकारी कार्यालयों में धूम्रपान प्रतिबंधित है। जो धूर्मपान करते पाए जाते हैं उन पर काटपा एक्ट.2003 की धारा 4 व 6 के उल्लंघन के तहत मौके पर जुर्माना किया जाता है।

गांजा और नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया जा रहा

रेस्टोरेंट और बारों में हुक्के के फ्लेवर के साथ उसमें गांजा मिलकर कर परोसा जा रहा है। इसके अलावा कई नशीले पदार्थ मिलाए जा रहे हैं। इसकी जद में सबसे ज्यादा 18 से 35 साल की उम्र के युवा लडक़े.लड़कियां हैं।

सीएम के फरमान के बाद सब गायब

इधर जैसे ही मुख्यमंत्री ने हुक्का.बार को लेकर आदेश दिया तो संचालक सतर्क हो गया। तत्काल बंद कर दिया। कई रेस्टोरेंट संचालकों ने तो रेस्टोरेंट ही ओपन नहीं किया।

इन क्षेत्रों में चल रहा

वीआइपी रोड, विधानसभा, माना, खम्हारडीह, तेलीबांधा, राजेंद्र नगर, टिकरापारा आमानाका,मोैदहापारा और सिविल लाइन इलाके में भी हुक्का सेंटर चल रहे। वीआइपी रोड में दूसरे जिले के युवा सबसे ज्यादा आ रहे हैं। कई बार विवाद भी हुआ है। पुलिस ने जैसे.तैसे मामला शांत करवाया।

दो साल में 19 छापे

राजधानी पुलिस ने दो साल में 19 हुक्का.बारों में कार्रवाई की। संचालकों पर जुर्माना कार्रवाई कर कुछ दिनों के लिए सील कर दिया गया था लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर खुल गए और नशे का काला कारोबार शुरू हो गया।

कुछ जगहों से उल्टे पांव वापस लौट रही पुलिस

वीआइपी रोड के कुछ ऐसे रेस्टोरेंट और बार हैं जहां पर नाइट पार्टी चलती है लेकिन पुलिस वहां पहुंचने के बाद उल्टे पांव वापस आ जाती है। पुलिस की गाड़ी पहुंचते ही रसूखदारों के फोन बजने शुरू हो जाते हैं।

दूसरे दिन भी कार्रवाई

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राजधानी के हुक्का बारों में पुलिस ने छापा मारकर कार्रवाई की। इसमें राजेंद्र नगरए तेलीबांधा, डीडीनगर समेत अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई की। वहीं इसके पहले मुख्यमंत्री ने पहले दिन हुई कार्रवाई पर रायपुर पुलिस को बधाई दी।

सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई होगी

रायपुर शहर में कहीं भी हुक्का.बार संचालक की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। . प्रशांत अग्रवालए एसपीए रायपुर

हुक्का बार संचालकों को पकडऩे रायपुर पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद रायपुर पुलिस एक्शन मूड में है। अब पुलिस ने हुक्का संचालकों को पकडऩे के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। रायपुर पुलिस की टीमों द्वारा हुक्का के संभावित ठिकानों की चेकिंग लगातार की जा रही है। रविवार को ऐसे 38 जगहों पर चेकिंग की गई सभी जगह हुक्का बंद पाया गया। किसी को कहीं हुक्का बार संचालित होने की जानकारी मिलती है तो वे हमें ट्वीट कर या फिर 9479191099 या 9479191002 नम्बर पर सूचित कर सकते हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it