दीक्षांत समारोह में नन्हें बच्चों को किया गया सम्मानित
एसेंट इंटरनेशनल स्कूल में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, इस समारोह का उद्देश्य नर्सरी, केजी के छात्रों को उनके कौशल के लिए सम्मानित करते हुए उन्हें प्राथमिक स्तर की औपचारिक शिक्षा के लिए प्रोत्साह

ग्रेटर नोएडा। एसेंट इंटरनेशनल स्कूल में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, इस समारोह का उद्देश्य नर्सरी, केजी के छात्रों को उनके कौशल के लिए सम्मानित करते हुए उन्हें प्राथमिक स्तर की औपचारिक शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना था।
समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य वीरेंद्र बंसल एवं उपप्रधानाचार्या सुधावर्षवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश वंदना के साथ किया। स्कूल क्वॉयर ग्रुप ने 'खुद जियो और सबको जीने दो मधुर गान से अमन और प्रेम के भावों का प्रसार किया। वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर आधारित नृत्य नाटिका जंगल फन समारोह की विशेष पेशकश रही।
जिसमें नन्हें छात्रों के प्रभावशाली संवाद प्रकृति की सुंदरता और वन्य प्राणियों के करुण एवं कोमल भावों के परिचायक रहे। प्रेम से हमको जीने दो गान पर बच्चों की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति सभी को भावविभोर करने वाली रही। इस अवसरपर प्रधानाचार्य एवं उपप्रधानाचार्या ने नन्हें बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसी दौरान नन्हें बच्चों ने अपने शिक्षकों एवं सहपाठियों के साथ बिताए मस्ती भरे पलों से सभी को अवगत कराया।
दीक्षांत की वेशभूषा में सुसज्जित अपने बच्चों को देखकर अभिभावकों की प्रसन्नता उनके चेहरे पर स्पष्ट झलक रही थी। प्रधानाचार्य ने शिक्षा को जीवन की प्रक्रिया बताते हुए अभिभावकों एवं शिक्षकों को बच्चों के साथ प्रेम एवं सौ यता का व्यवहार करने की अपील की। उन्होंने अभिभावकों व शिक्षकों को आइने के समान बताया जिसमें छात्र अपनी छवि को देखकर बड़ा होता है। अपनी बचपन की यादों को तरोताजा करते हुए उन्होंने छात्रों को संयुक्त परिवार व नैतिक मूल्यों से अवगत करवाने की जिम्मेदारी अभिभावकों को सौंपी।


