छात्राओं को रोज़गार प्रोत्साहन हेतु सीएसडीसी द्वारा किया गया सम्मान
जीएनआईटी तकनीकी संस्थान में बी टेक तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को सी. एस. डी. सी. की तरफ से अवार्ड और सार्टिफिकेट प्रदान किए गए

ग्रेटर नोएडा। जीएनआईटी तकनीकी संस्थान में बी टेक तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को सी. एस. डी. सी. की तरफ से अवार्ड और सार्टिफिकेट प्रदान किए गए। यह अवार्ड समारोह छात्रों के समग्र विकास के लिए जिनमे सॉफ्ट-स्किल, तार्किक एवं बौद्धिक क्षमता, प्रजेन्टेशन स्किल, रोजगार उन्मुख स्किल तथा उपस्थिति के आधार पर चयन किया जाता है।
सी. एस. डी.सी. ने मुख्यतरू स्टूडेंट ऑफ द ईयर, स्टुडेंटऑफ द सेमेस्टर, मिस क्लासी, मिस्टर क्लासी जैसे अवार्ड से छात्रों को सरहाया । इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ धीरज गुप्ता ने छात्रों को इस तरह कार्यक्षेत्र में अग्रसर रहने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया की जी.एन.आई.ओ.टी. संस्थान ने छात्रों के कौशल विकास के लिए सी. एस. डी. सी. प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया था और यह कार्यक्रम वर्तमान उद्योगों की जरूरतों के अनुसार छात्रों को प्लेसमेंट दिलाने में बहुत मददगार है।
आज के विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूरी करने तक पार्ट टाइम जॉब कर सकते है अथवा वे कौशल प्रशिक्षण के जरिये स्वयं का बिजनैस भी खोल सकते है। रोजगार के अवसरों को बढ़ाकर ही रोजगार की समस्या को खत्म किया जा सकता है।
कार्यक्रम मे सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और डीन एकेडमिक, डीन फस्र्ट ईयर, डीन आर एंड डी समस्त शिक्षको के साथ उपस्थित रहे और छात्रों का मनोबल बढ़ाया। ग्रुप के चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता वाईस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने भी सभी छात्रों की शुभकामनाएं दी।


