बेटियों को सम्मान देकर उन्हें बेटे के समकक्ष लाया जाये: विजय रूपाणी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा लोगों से कहा कि बेटियों को सम्मान देकर उन्हें बेटे के समकक्ष लाया जाये

अहमदाबाद। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा लोगों से कहा कि बेटियों को सम्मान देकर उन्हें बेटे के समकक्ष लाया जाये।
रूपाणी ने यहां के सिविल अस्पताल के प्रसूति वार्ड में सुबह नवजात बच्चियों और उनकी माताओं से मुलाकात की तथा नन्ही परियों (बेटियों) को माता लक्ष्मी और सरस्वती की मुद्रा वाले चांदी के पांच ग्राम के सिक्के, गुलाब, मिठाई, बच्चियों का फ्रॉक, टोपी, मोजा और साबुन युक्त ‘ममता किट’ प्रदान किये।
उन्होंने नवजात बच्चियों को गोद में लेते हुए उनकी माताओं का हालचाल जाना। बेटियों को प्यार का सागर बताते हुए उन्होंने अभिलाषा जताई कि ये बेटियां भी पढ़े-लिखें तथा आगे बढ़कर शैक्षणिक और आर्थिक क्षेत्र में समाज का नेतृत्व करें।
बेटियों को सम्मान देकर उन्हें बेटे के समकक्ष बनाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता भी उन्होंने व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने गुजरात की तमाम महिला शक्तियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कल रात 12 बजे से आज रात 12 बजे के बीच पैदा हुईं नवजातों का राज्य सरकार नन्ही परी के रूप में सम्मान करेगी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य आयुक्त एवं प्रधान सचिव श्रीमती जयंति रवि, सिविल अस्पताल के अधीक्षक एम एम प्रभाकर, अस्पताल के डॉक्टर तथा कर्मचारी उपस्थित थे। राज्य के विभिन्न जिला अस्पतालों में विधानसभा अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों ने भी नवजात बच्चियों का नन्ही परी के रूप में सम्मान किया।


