हांगकांग : तीन युवा नेताओं को जेल भेजने के खिलाफ हंगामा
लोकतंत्र समर्थक तीन युवा नेताओं को जेल भेजे जाने के खिलाफ हांगकांग में हजारों लोग सड़क पर उतर आए
हांगकांग। लोकतंत्र समर्थक तीन युवा नेताओं को जेल भेजे जाने के खिलाफ हांगकांग में हजारों लोग सड़क पर उतर आए।
2014 में 'अम्बेरला मूवमेंट' नामक सरकार विरोधी प्रदर्शन में सम्मिलित होने के कारण इन नेताओं को जेल भेजा गया है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते हांगकांग की अदालत ने जोशुआ वोंग, नेथन लॉ और एलेक्स चाउ को अम्बेरला मूवमेंट में शामिल होने के कारण छह से आठ महीने तक की सजा सुनाई।
इन तीनों को जून 2014 में सरकारी संपत्ति में घुस कर गैर कानूनी प्रदर्शन करने का दोषी पाया गया। इस प्रदर्शन में लोग 79 दिनों तक शहर की प्रमुख सड़कों पर बैठे रहे थे।
रविवार को प्रदर्शनकारियों ने वान चाई जिले में स्थित 'कोर्ट ऑफ फाइनल अपील' का रुख किया जहां सोमवार को तीनों नेताओं द्वारा अपनी सजा के खिलाफ अपील दर्ज कराने की उम्मीद है।
पुलिस ने सीएनएन को बताया कि प्रदर्शन के दौरान 22,000 लोग मौजूद थे। आयोजकों ने प्रदर्शनकारियों की संख्या के बारे में काई जानकारी नहीं दी लेकिन कार्यकता एग्नेस चाउ ने कहा कि यह 2014 में हुए अम्बेरला मूवमेंट के बाद सबसे बड़ा प्रदर्शन है।
उन्होंने सीएनएन से कहा, "हमने उम्मीद नहीं की थी कि इतने लोग आएंगे।"
उन्होंने कहा कि हमने कुछ हजार (लोगों) की संख्या का पूर्वानुमान लगाया था, लेकिन यहां इससे अधिक संख्या मौजूद थी।
2014 में हजारों लोग शहर की सड़कों पर चीनी सरकार से हांगकांग को अधिक स्वायत्तता देने और चुनावों में हांगकांग के नेताओं की भागीदारी की मांग करने उतरे थे।
बीस वर्षीय वोंग को आठ महीने की सजा हुई जिसे बाद में घटाकर छह महीने का कर दिया गया। ऐसा उनके द्वारा किए गए समाजसेवा के कार्यों को देखकर किया गया। उनके साथी लॉ (24) और चाउ (26) की भी सजा दस से घटाकर आठ महीने और फिर सात-सात महीने की कर दी गई।


