Top
Begin typing your search above and press return to search.

पुलिस के पंजे में हनीप्रीत

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसां को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया

पुलिस के पंजे में हनीप्रीत
X

चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसां को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे बुधवार को हरियाणा के पंचकूला की अदालत में पेश किया जाएगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने हनीप्रीत को जिरकापुर-पटियाला राजमार्ग से हिरासत में लिया और हरियाणा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस लगभग एक महीने से हनीप्रीत की तलाश में थी और इस सिलसिले में राजस्थान, बिहार, दिल्ली और हरियाणा में छापेमारी की थी।
पंचकूला के पुलिस आयुक्त ए.एस. चावला ने हनीप्रीत की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए संवाददाताओं को बताया कि हनीप्रीत को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पंचकूला की अदालत ने 25 सितम्बर को हनीप्रीत, आदित्य इंसां और पवन इंसां के खिलाफ गिरफ्तारी वांरट जारी किया था। हरियाणा पुलिस ने इन तीनों पर देशद्रोह, हिंसा भड़काने और डेरा प्रमुख को सीबीआई द्वारा दोषी ठहारए जाने के बाद उसे भगाने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया है।

खुद को बताया राम रहीम की पुत्री

हरियाणा पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ अलर्ट जारी किया था। हनीप्रीत वर्ष 2009 से ही राम रहीम की सबसे करीबी रही है। हनीप्रीत खुद को राम रहीम की दत्तक बेटी होने का दावा करती है। उसने राम रहीम द्वारा निर्देशित पांचों फिल्मों में बतौर नायिका काम किया है। राम रहीम को अपनी दो पूर्व शिष्याओं से दुष्कर्म के मामले में 20 साल कैद की सजा सुनाई गई है। वह रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। उसे जेल के अहाते में सब्जियां उगाने का काम सौंपा गया है और 20 रुपए रोजाना दिहाड़ी तय कर दी गई है।

पुलिस को पहले ही लग गई थी भनक

हरियाणा और पंजाब पुलिस लगातार हनीप्रीत की तलाश में थी। पुलिस को पता था कि हनीप्रीत आज पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वाली है। इसके मद्देनजर पंचकूला और चंडीगढ़ में नाकेबंदी की गई थी। बैरिकेट लगाए गए थे। गाड़ियों को रुकवाकर सघन तलाश ली जा रही थी। पुलिस दुपट्टे और घूंघट हटाकर भी महिलाओं की जांच कर रही थी, ताकि भेष बदलने में माहिर हनीप्रीत पुलिस से छिपते हुए इस बार भी फरार न हो सके।

हनीप्रीत ने राम रहीम को बेगुनाह बताया

डेरा सच्चा सौदा राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत ने अपने पिता को निर्दोष बताया है। हनीप्रीत ने एक निजी टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा कि राम रहीम बेगुनाह हैं और आने वाले समय उनकी बेगुनाही साबित होगी। हनीप्रीत ने कहा, उन हजारों लड़कियों की बात अनसुनी करके सिर्फ एक खत के आधार पर किसी को कैसे गुनहगार ठहराया जा सकता है। सजा सुनाए जाने के बाद राम रहीम को जिस तरह से दिखाया गया उससे वह अवसादग्रस्त हो गई तथा खुद से डरने लगी। वह हिंसा भड़काने में शामिल नहीं थी और न ही किसी के पास उसके खिलाफ कोई सबूत है।

मैं देशद्रोही नहीं, मेरा दामन पाक-साफ : हनीप्रीत

हनीप्रीत कहा कि मुझे देशद्रोही कहा गया है, जो बिल्कुल गलत है। अपने पापा के साथ एक बेटी अदालत में जाती है। ऐसा बिना अनुमति के संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आता है कि पिता-बेटी के पवित्र रिश्ते को उछाला जा रहा है। क्या एक पिता अपनी बेटी के सिर के ऊपर हाथ नहीं रख सकता है। क्या एक बेटी अपने पिता से प्यार नहीं कर सकती है। पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के सवाल पर हनीप्रीत ने कहा कि वह इस मामले में कानूनी सलाह लेगी। उन्होंने कहा कि वह कोशिश करके दिल्ली गई और अब हरियाणा-पंजाब उच्च न्यायालय जाऊंगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it