होंडा ने पेश किया सीबी शाइन का बीएस4 वर्जन
दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल सीबी शाइन को आज बीएस4 इंजन के साथ पेश किया।
टापुकरा। दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल सीबी शाइन को आज बीएस4 इंजन के साथ पेश किया।
दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 55,799 रुपये से 61,047 रुपये तक है। यह कंपनी की तीसरी मोटरसाइकिल है जिसे बीएस4 वर्जन में पेश किया गया है। कंपनी अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीटा मारामात्सु ने यहाँ इसे पेश करते हुये कहा कि उनकी कंपनी इस साल 31 मार्च तक अपनी सभी माेटरसाइकिलों और स्कूटी/स्कूटरों को बीएस4 इंजन के साथ बाजार में पेश कर देगी।
उन्होंने कहा कि कंपनी के लिये भारत एक अहम बाजार है तथा होंडा के 30 प्रतिशत दुपहिया वाहन यहाँ बिकते हैं। इस मौके पर टापुकरा संयंत्र में सीबी शाइन की 50 लाखवीं इकाई भी रोलआउट की गयी।
कंपनी का दावा है कि 125 सीसी की श्रेणी में 50 लाख इकाई की बिक्री का आँकड़ा पार करने वाली यह दुनिया की अकेली मोटरसाइकिल है। इसका पहला संस्करण अक्टूबर 2010 में लांच किया गया था।
सीबी शाइन सेल्फ ड्रम की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 55,799 रुपये है। सेल्फ डिस्क मॉडल की कीमत 58,125 रुपये तथा सेल्फ डिस्क सीबीएस की कीमत 61,047 रुपये है। उन्होंने बताया कि नये होंडा सीबी शाइन में होंडा ईको टेक्नोलॉजी से युक्त है। इसमें 124.73 सीसी एयर-कूल्ड, एक सिलिंडर वाला इंजन लगा है।
7,500 आरपीएम पर इसकी शक्ति 10.16 बीएचपी है और अधिकतम टॉर्क 5500 आरपीएम पर 10.30 एनएम है। इसे शाइन क्रोम फिनिश मफलर और कारब्रेटर कवर, न्यू एथलेटिक ब्लू मेटैलिक और इंपीरियल रेड मेटैलिक रंगों में पेश किया गया है।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाई.एस. गुलेरिया ने कहा “हम ग्राहकों से मिले शानदार प्रतिसाद से खुश हैं। एक दशक से ज्यादा की विरासत के साथ यह हमारी सबसे ज्यादा अहम मोटरसाइकिल बनी हुई है।


