खुर्जा में 20 परिवारों की घर वापसी, वर्षों पहले ईसाई बने दर्जनों दलितों को विश्व हिन्दू परिषद ने शुद्धिकरण कर फिर से बनाया सनातनी हिन्दू
विश्व हिन्दू परिषद के धर्म प्रसार विभाग द्वारा विशाल घर वापसी कार्यक्रम आयोजित किया गया

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर खुर्जा। विश्व हिन्दू परिषद के धर्म प्रसार विभाग द्वारा विशाल घर वापसी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वर्षों पहले ईसाई बने दलित समाज के 20 परिवारों को शुद्धिकरण कर पूर्ण विधि विधान से फिर से सनातनी हिन्दू बनाया गया। स्थानीय भाजपा विधायक मीनाक्षी सिंह तथा सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, वाल्मीकि समाज के प्रधान सोनी वाल्मीकि ने सनातन में वापस लौटे लोगों को माला व भगवा पटका पहनाकर, पुष्पवर्षा, जयघोष कर स्वागत, अभिनंदन किया।
खुर्जा के कालिंदी कुंज कॉलोनी में कार्यक्रम संयोजक वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष सोनी वाल्मीकि और संध्या वाल्मीकि के प्रयास से आयोजित घर वापसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विश्व हिन्दू परिषद के धर्म प्रसार विभाग के प्रान्त मंत्री डॉ विकास पवार ने सनातन हिन्दू धर्म की विशेषताओं एवं संस्कारों का वर्णन करते हुए हवन पूजन तथा पूर्ण विधि विधान से विभिन्न परिस्थितिवश ईसाई बने 20 परिवारों के 60-70 लोगों को पुनः हिंदू बनाकर स्वागत किया।
वापस हिंदू धर्म में लौटे लोगों ने बताया कि कुछ साल पहले मिशनरी व चर्च वालों ने उन लोगों को बहला फुसलाकर हिंदू देवी देवताओं और रीति रिवाजों से हटाकर ईसाई बनाया और ईसा मसीह की पूजा, बाइबिल का अध्ययन और रविवार की चर्च प्रार्थना में जोड़ दिया था। अब कई दिनों से सामाजिक लोगों से विचार विमर्श होने पर उन्हें अपनी भूल का अहसास हुआ और आज सब सपरिवार फिर से अपने मूल सनातन हिंदू धर्म में खुशी खुशी वापस लौट आए हैं।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री हरिओम नागर एडवोकेट ने सभी के शपथ पत्र और अन्य कानूनी प्रक्रिया को संपन्न करवाया। स्थानीय भाजपा विधायक मीनाक्षी सिंह एवं राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, वाल्मीकि समाज के प्रमुख सोनी वाल्मिकी, विहिप प्रांत गौसेवा प्रमुख घनश्याम, विश्व हिंदू परिषद विभाग संगठन मंत्री विकास कुमार, बजरंग दल बुलंदशहर जिला संयोजक आदेश चौहान, प्रिंस पाठक आदि अनेक गणमान्य लोगों ने वापस हिंदू बने सभी लोगों को माला भगवा पटका पहनाकर, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्वागत अभिनंदन किया।
घर वापसी करने वालों में सन्दीप,जोनी, सुन्दर, सोनू, विजय, माइकल, विनीता, बरखा, ओमवती, सरोज, जगवीर, उमेश, शैलेन्द्र, विनोद, चमन, महेश, सुनील, रामपाल, रेखा, इमरती देवी, सुषमा, सीमा, सविता, लवकुश, निखिल आदि सम्मिलित रहे।


