Begin typing your search above and press return to search.
बिग बी के हाथों पर 'होम क्वैरेंटाइन' का स्टाम्प
देश में कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते मामलों के बीच बॉलीवुड के बिग बी ने अपने हाथों पर 'होम क्वैरेंटाइन' के स्टाम्प वाली तस्वीर साझा की है।

मुंबई | देश में कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते मामलों के बीच बॉलीवुड के बिग बी ने अपने हाथों पर 'होम क्वैरेंटाइन' के स्टाम्प वाली तस्वीर साझा की है। अभिनेता ने यह तस्वीर मंगलवार को ट्विटर पर साझा की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मुंबई में वोटर इंक के साथ स्टाम्प लगाने का काम शुरू हो चुका है..सुरक्षित रहे, एहतियात बरतें और अगर आप संक्रमित हैं तो आइसोलेशन में रहें।"
T 3473 - Stamping started on hands with voter ink, in Mumbai .. keep safe , be cautious , remain isolated if detected .. pic.twitter.com/t71b5ehZ2H
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 17, 2020
बिग बी तत्परता से सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने घर के बाहर रविवार को प्रशंसकों से मिलने के कार्यक्रम को भी रद्द करने की घोषणा की थी।
Next Story


