Begin typing your search above and press return to search.
जम्मू-कश्मीर पर गृह मंत्रालय उच्च स्तरीय बैठक शुरू
केंद्रीय गृह मंत्रालय जम्मू-कश्मीर पर आज उच्च स्तरीय बैठक शुरू हो गई है। बैठक की अध्यक्षता नव नियुक्त केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला कर रहे हैं और इसमें केंद्र सरकार के सचिव भाग ले रहे हैं।

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय जम्मू-कश्मीर पर आज उच्च स्तरीय बैठक शुरू हो गई है। बैठक की अध्यक्षता नव नियुक्त केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला कर रहे हैं और इसमें केंद्र सरकार के सचिव भाग ले रहे हैं।
अनुच्छेद 370 को पांच अगस्त को निष्प्रभावी किए जाने के बाद यह भल्ला की जम्मू-कश्मीर पर पहली औपचारिक बैठक है और इसमें जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 पर चर्चा हो रही है। यह अधिनियम राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों-जम्मू-कश्मीर (विधानसभा के साथ) और लद्दाख में बांटता है।
इस बैठक में अतिरिक्त सचिव (जे एंड के डिविजन) ज्ञानेश कुमार भी भाग ले रहे हैं, जिनका विभाग जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और नीति के मामलों को देखता है।
Next Story


