पान दुकान की आड़ में हुक्का की होम डिलीवरी, गिरफ्तार
राजधानी में पुलिस ने नशे के विरूद्व अभियान को जारी रखे हुए हैं। इस दौरान पुलिस को मुखबिर सूचना मिली तेलीबांधा में पान दुकान की आड़ हुक्का की सामाग्री की ब्रिकी की जा रही है

रायपुर। राजधानी में पुलिस ने नशे के विरूद्व अभियान को जारी रखे हुए हैं। इस दौरान पुलिस को मुखबिर सूचना मिली तेलीबांधा में पान दुकान की आड़ हुक्का की सामाग्री की ब्रिकी की जा रही है ।
मिली सूचना पर पुलिस ने त्वारित कार्रवाई करते हुए पुलिस ग्राहक बनकर पान पैलेस में पहुंची और जन्नत पान पैलेस का संचालक राजा जुर्यानी हुक्का व प्लेववर की होम डिलीवरी करते पकड़ा । इस दौरान पुलिस ने संचालक के निसानदेही पर नग 5 नग हुक्का पाट व लगभग 1.5 लाख का जरदायुक्त रॉ मटीरीयल फ़्लेवर जप्त किया है बताया गया कि पान दुकान में लिमिटेड लोगों से ऑर्डर लेकर करता था हुक्का की होम डिलीवरी व कैफ़े होटल में हुक्का बंद होने के बाद अधिक पैसों की लालच में करता था पुलिस ने मामले में कोटपा एक्ट के तहतं कार्यवाही पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की पुलिस ने बताया कि रायपुर में पुलिस का हुक्का व अवैध नशा पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी


