खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं की हो होम डिलीवरी : मुख्य सचिव
बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं से लदे वाहनों की आवाजाही में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए

पटना। बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार रोकने एवं लॉकडाउन में किसी स्थान विशेष पर भीड़ लगने की समस्या से निजात दिलाने के लिए आज राज्य के सभी जिलाधिकारियों को खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी कराने का निर्देश दिया।
श्री कुमार ने आज यहां वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जिलाधिकारी व्यापारियों एवं व्यवसाय संघों से वार्ता कर खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुएं लोगों के घरों तक आपूर्ति कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि शहर की मंडियों एवं थोक विक्रेताओं से खाद्यान्न की आपूर्ति को सुनिश्चित करायें ताकि लोगों को खाद्यान्न, फल एवं सब्जियों की उपलब्धता में कोई कठिनाई न हो। साथ ही इन कार्यों में लगे व्यापारियों एवं मजदूरों को विकेन्द्रीकृत तरीके से पास निर्गत करने का भी निर्देश दिया।
श्री कुमार ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं से लदे वाहनों की आवाजाही में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर सभी जिलाधिकारी खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही को सुगम बनाने के लिये अलग से कोषांग गठित करें। इसके साथ ही सभी जिलाधिकार अविलम्ब एक हेल्प लाइन नंबर जारी करें ताकि उस नंबर पर लोग प्रशासन से संपर्क कर सकें और प्रशसन उनकी कठिनाइयों का समाधान कर सकें।
इस मौके पर पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में सभी थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुये कहा कि वे लाॅकडाउन को मानवीय ढंग से सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं के आवागमन को सुगम बनाएंगे ताकि लोगों को कोई कठिनाई न हो।
बैठक में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ अपर मुख्य सचिव गृह आमिर सुबहानी, प्रधान सचिव स्वास्थ्य संजय कुमार, प्रधान सचिव पंचायती राज अमृतलाल मीणा, प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन प्रत्यय अमृत, प्रधान सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण जीतेन्द्र श्रीवास्तव सहित वरीय अधिकारी उपस्थित थे।


