घर खरीदारों ने किया प्रदर्शन, फिर पूछा- कब होगी रजिस्ट्री, कब मिलेगा घर
घर और रजिस्ट्री की मांग को लेकर आंदोलन का केंद्र बन गया है एकमूर्ति चैराहा। घर खघ्रीदार जुट रहे हैं और सरकार को उनका चुनावी वादा याद दिला रहे हैं

ग्रेटर नोएडा। घर और रजिस्ट्री की मांग को लेकर आंदोलन का केंद्र बन गया है एकमूर्ति चैराहा। घर खघ्रीदार जुट रहे हैं और सरकार को उनका चुनावी वादा याद दिला रहे हैं। चुनाव के वक्त ये वादा किया गया था कि घर खघ्रीदारों की समस्याओं का हल निकाला जाएगा।
जिन घरों की रजिस्ट्री नहीं हुई है उसे शुरु करवाया जाएगा। लेकिन अब तक ना तो लोगों को घर मिलना शुरु हुआ है और ना रजिस्ट्री ही शुरु हुई है। इस दौरान घर खघ्रीदारों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याएं भी रख दी है, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला है।
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि सरकार अगर चाहे तो समस्या हल हो सकती है। हमने मुख्यमंत्री के सामने सुझाव भी रखे हैं। उन्होंने आश्वासन भी दिया है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है।
अथॉरिटी और बिल्डर के नेक्सस की वजह से घर खघ्रीदार पूरा पैसा देने के बाद भी सड़कों पर हैं। उन्होंने कहा है कि अगले रविवार परेशान घर खघ्रीदार पीएम को पोस्टकार्ड भेजकर समस्याएं रखेंगे।
आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे सीवी सिंह ने कहा है कि हाउसिंग फॉर ऑल का सपना कैसे पूरा होगा, जब बेइमान बिल्डरों और भ्रष्ट अथॉरिटी के जाल में लोग फंसे रहेंगे।
एक मूर्ति पर आंदोलन में कई सोसायटी के घर खघ्रीदार बड़ी संख्या में पहुंचे। सभी ने एक मत होकर कहा कि जब तक घरों की रजिस्ट्री शुरु नहीं हो जाती और जो 13 साल से इंतजार कर रहे हैं उनके घर मिलने का रास्ता नहीं निकलता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।


