ग्रेनो वेस्ट में घर ख़रीदारों का विरोध प्रदर्शन जारी
सरकार से कर रहे हैं रजिस्ट्री और घरों का पज़ेशन दिलवाने की अपील

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 27 सप्ताह से घर खरीदारों का हर रविवार विरोध प्रदर्शन जारी है। विरोध प्रदर्शन कर घर ख़रीदार रुकी हुई रजिस्ट्री और रुके हुए प्रोजेक्ट में घरों को देने की मांग कर रहे हैं।
घर ख़रीदारों ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की थी, वहीं अमिताभ कांत कमेटी के सामने भी घर ख़रीदारों ने समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव रखे थे। घर ख़रीदारों का कहना है कि जब सरकार किसानों की समस्या,दूसरी सभी समस्याओं का समाधान कर सकती है तो फिर घर ख़रीदारों की समस्याओं की अनदेखी क्यों।
आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे दीपांकर कुमार, महेश यादव, रोहित मिश्रा ने कहा कि लगातार वक्त बीता जा रहा है लेकिन रजिस्ट्री नहीं हो रही है इस वजह से लोगों की परेशानी बढ़ रही है।
उनका कहना है कि सरकार इसको लेकर नीति बनाने में देरी क्यों कर रही है। वहीं हर रविवार विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले पुरुषोत्तम और शशि भूषण ने कहा कि घरों का इंतज़ार करते करते थक गए हैं।
चुनाव के वक्त नेता वादे कर वोट ले जाते हैं और बाद में गायब हो जाते हैं।अलग अलग सोसायटी के घर ख़रीदारों ने ज़ोर देकर कहा है कि आंदोलन जारी रहेगा जब तक सरकार मांगें नहीं मान लती हैं।


