Top
Begin typing your search above and press return to search.

होलीक्रास मेें बच्चों को भर्ती कराने पालकों की रात से कतार

रायपुर ! राजधानी के पेंशनबाड़ा गल्र्स स्कूल में पीपी वन में प्रवेश की प्रक्रिया कल सये शुरू हो गई है लेकिन इसमें प्रवेश के लिए आज रात से बच्चों के अभिभावक लाइन में लग गए है।

होलीक्रास मेें बच्चों को भर्ती कराने पालकों की रात से कतार
X

रायपुर ! राजधानी के पेंशनबाड़ा गल्र्स स्कूल में पीपी वन में प्रवेश की प्रक्रिया कल सये शुरू हो गई है लेकिन इसमें प्रवेश के लिए आज रात से बच्चों के अभिभावक लाइन में लग गए है। स्कूल में पीपी वन के लिए 80 सीटे है जिसके लिए 400 से 500 आवेदन आने की संभावना है ऐसे में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत गरीबों के बच्चों को प्रवेश मिलना असंभव नजर आ रहा है। पेंशनबाड़ा होलीक्रास गल्र्स स्कूल एक ख्यातिनाम संस्था है जहां अपने बच्चां को हर कोई पढ़ाना चाहता है यह पीपी वन के लिए कल से प्रवेश प्रारंभ हो रहा है। पालक अपने बच्चों का एडमिशन कराने आज रात से ही आवेदन जमा कराने कतारों में लग गए है। सूत्रों के कुल 80 सीटों पर एडमिशन होना है लेकिन 4 से 5 सौ आवेदन जमा होने की संभावना है फार्म कल एवं परसों के दो दिन सुबह 9 सें 11 बजे तक जमा किए जाएंगे। जिसके कारण पालकों में आवदेन जमा करने की होड़ सी मची हुई है और पालक 8-9 बजे रात से ही स्कूल के बाहर कतार बद्ध हो गए है वही पूरी रात यहा बिताने की नीयत से आए पालकों ने बैठने के लिए चंदा कर किराया भंडार से कुर्सी व दर्री की भी व्यवस्था की वही स्कूज के आसपास वाहनों की कतार के कारण यातायात भी चरमरा गया जिसके चलते यातायात पुलिस एवं जिला पुलिस के जवान भी व्यवस्था सुधारने मशक्कत करते नजर आए। स्कूल प्रबंधन के नियमानुसार केवल उन बच्चों को ही प्रवेश दिया जाएगा जिसकी उम्र 31 अगस्त 2017 तक 4 वर्ष होगी। प्रवेशाक्षियों की संख्या को देखते हुए लाटरी पद्धति से सीट का आंबटन होगा।
पीपी वन में प्रवेश की होड़


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it