Top
Begin typing your search above and press return to search.

सेक्टर व सोसाइटी में धूमधाम से मनाया गया होली का त्योहार

होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से शहर में मनाया गया, लोगों ने एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर होली के त्योहार की बधाई दी

सेक्टर व सोसाइटी में धूमधाम से मनाया गया होली का त्योहार
X

ग्रेटर नोएडा। होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से शहर में मनाया गया, लोगों ने एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर होली के त्योहार की बधाई दी। होलिका दहन के साथ बुधवार को सुबह से ही बच्चे होली खेलना शुरु कर दिए। गढ़वाली लोग अल्फा-दो मंदिर से ढोल मजीरे के साथ टोली बनाकर निकले तो महिलाओं और बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया। होली के अवसर पर हुडदंगियों से निपटने के लिए पूरे दिन पुलिस मुस्तैद रही। सेक्टर अल्फा-एक,दो, बीटा, गामा, डेल्टा-एक,दो में सेक्टर सहित अल्फा-दो सहित विभिन्न सेक्टरों में पुलिस गस्त करती रही और हुड़ंगड़ियों से शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील कर रहे थे। सेक्टर व सोसाइटी के अंदर लोग डीजे लगाकर डांस भी करते रहे। सेक्टर डेल्डा-दो में लोगों ने धूमधाम से होली का त्योहार मनाया। गांवों में भी होली का त्योहार मनाया गया, वहीं तुगलपुर, साकीपुर गांव सहित कई गांवों में नगड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने हिस्सा लिया।

जीबीयू में विदेशी विद्यार्थियों ने जमकर खेली होली

गौतमबुद्ध विश्व विद्यालय के बुद्धिज्म विभाग में कई देशों के विदेशी विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, होली के त्योहार पर सभी छात्र का विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहना हुआ। होली के त्योहार का उत्सव विश्वविद्यालय परिसर में रह रहे शिक्षकों ने आयोजित किया, जिसमें बुद्धिज्म विभाग के छात्र जिसमें वियतनाम, श्रीलंका सहित कई देशों के विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल होकर एक दूसरे को रंग लगाया और उत्सव का आनन्द लिया।

Sector in Holi Utsav.jpg

डॉ. अरविन्द सिंह ने बताया कि होली के त्योहार में शामिल होकर विदेशी छात्र बहुत खुश थे और एक दूसरे के साथ गुलाल लगाकर उत्सव मनाया। वहीं घरों के बाहर लोगों ने नाच-गाने की भी व्यवस्था कर रखी थी। डीजे की धुन पर महिलाओं ने खूब डांस किया, इस दौरान ग्रेटर नोएडा में रह रहे विदेशी महिलाएं भी होली के रंग में रंग गयी और जमकर की मस्ती। होली के गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया। बच्चों में होली को लेकर विशेष उत्साह रहा। उन्होंने अपने हम उम्र के साथ बड़ों से भी पिचकारी से होली खेली। बुजुर्ग भी उम्र की सीमा को तोड़कर होली खेलने के लिए घरों से बाहर निकले। उनका जोश भी देखते ही बन रहा था।

पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट में निवासियों ने मनायी होली

पैरामाउंट गोल्फफोरेस्ट के निवासियों ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहाँ रंगारंग कार्यक्रम के साथ मेले और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका निवासियों ने भरपूर आनंद अठाया। समारोह में सेल्फि पॉइंट और बच्चों के लिए विशेष किड जोन की व्यवस्था भी की गई।

GBU Holi Utsav with Fornar Student.jpg

सोसाइटी के बुजुर्गों ने परंपरागत तरीके से गुलाल लगाकर होली की शुरुआत की और एक दूसरे को होली की शुभकामनायें दी। इस कार्यक्रम के आयोजन पर मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन्स पैरामाउंट ग्रुप ने कहा कि इस वर्ष की होली का उत्सव इसलिए भी खास है क्योकि हम सब कोरोना को हराकर आगे की ओर बढ़ रहे हैं और खुशियाँ मना रहे हैं।

पुलिस हुड़दंगियों से निपटने के लिए पूरे दिन रही मुस्तैद

होली पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्दैत रही ताकि किसी प्रकार की कोई घटना न हो सके। होली के दिन पुलिस बल सेक्टर, मार्केट, परिचैक, जगतफार्म सहित व्यस्त क्षेत्र के साथ सूरजपुर व दादरी के साथ ग्रामीण अंचल में मुस्तैद रही। बुधवार को सुबह से होली शुरु होने बाद दोपहर तक परवान चढ़ा हो लड़के गाडियों के ऊपर बैठकर तेज साउंड के साथ रास्ते में कपड़े फाड़ होली शुरु की तो पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क को खालीकराकर लड़को को उनके घर जाने के लिए कहा। जो लोग शराब या नशें में हुड़दंग कर कर रहे थे पुलिस ने उनको सबक भी सिखाया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it