Begin typing your search above and press return to search.
आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ मनाई होली
मायुम ग्रेन सिटी भाटापारा के सदस्यों व्दारा रावण भाठा आंगन बाडी के बच्चो के संग रंगो भरे होली की खुशियां बांटी
भाटापारा। मायुम ग्रेन सिटी भाटापारा के सदस्यों व्दारा रावण भाठा आंगन बाडी के बच्चो के संग रंगो भरे होली की खुशियां बांटी जहां सदस्यों के अतिरिक्त वार्ड पार्षद सीता साहू एवं अन्य महिलाओं सहित आंगनबाडी की टीम का भी सहयोग मिला अध्यक्ष प्रषांत गांधी ने आयोजन के उददेष्य एवं महत्व पर प्रकाष डाला आभार सचिव सुधीर अग्रवाल ने व्यक्त किया ।
संचालन प्रांतीय संयोजक अमृतधारा युवा कैलाष बंसल ने किया । आयोजन में राजेष राठी गिरधर अग्रवाल ,संतोष अग्रवाल,विनोदअग्रवाल,अमित अग्रवाल,साकेत महेष्वरी दीपकषर्मा व लगभग 200 बच्चो को होली की सामाग्री वितरित की गयी एवं उनके साथ खुषियां बांटी ।
Next Story


