कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ मनाई होली
होली के मौके पर लियो क्लब नोएडा ने शनिवार को कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ सेक्टर-26 में स्थित सेंट ज्यूड इंडिया चाइल्ड केअर सेंटर में होली मनाई

नोएडा। होली के मौके पर लियो क्लब नोएडा ने शनिवार को कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ सेक्टर-26 में स्थित सेंट ज्यूड इंडिया चाइल्ड केअर सेंटर में होली मनाई।
इस मौके पर इस सेंटर में कैंसर पीड़ित बच्चे एवं उनके साथ रह रहे उनके माता-पिता व अभिभावकों के साथ लायंस क्लब नोएडा संरक्षित लियो क्लब एडवाइसर लायन विपिन बंसल सिंह के मार्गदर्शन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों व साथ रह रहे लोगो ने चंदन के टीके को लगाकर हर्बल रंगों से गुलाब व गेंदें के फूलों की पंखुड़ियों से होली खेली गई।
इन बच्चों ने तरह तरह के खेल व नृत्य कर माहौल को पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर दिया। होली के इस अवसर पर बच्चों व अभिभावकों की खुशी देखते ही बन रही थी। इस मौके पर लियो क्लब नोएडा के अध्यक्ष लियो अंकित शर्मा, सचिव लियो शिवानी पाण्डे, स्वेता सिंह, सुचरिता, सोमवंशी, मनोज बाजपेयी, पूर्ण देव सहित आशीर्वाद देने हेतु लायंस क्लब नोएडा के अध्यक्ष डॉ. निमेश कुमार, मान सिंह चौहान, आर के ग्रोवर, पूनम ग्रोवर, नरेन्द्र कुच्छल, सुनील सेठी, लायन पवन राज, नीलम बिष्ट, आदित्य श्रीवास्तव, वर्षा अग्रवाल सहित संस्थाओं के लोग भी उपस्थित रहे।


