खाली प्लॉट में पड़ी गदंगी से जनता परेशान
होडल ! रामलीला मैदान से देशल मोहल्ले को जाने वाले रास्ते के निकट एक खाली प्लॉट में पड़ी गंदगी यहां से निकलने वालों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है।

गंदगी में पड़े मृत पशुओं के कारण मंडराते रहते हैं पशु, पक्षी
होडल ! रामलीला मैदान से देशल मोहल्ले को जाने वाले रास्ते के निकट एक खाली प्लॉट में पड़ी गंदगी यहां से निकलने वालों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। गंदगी से उठती हुई तीव्र बदवू के कारण आसपास के घरों में रहने वाले लोगों में बीमारी का भय सताने लगा है। खाली पड़े उक्त प्लॉट में नालियों का गंदा पानी और मृत पशुओं के अवशेषों को डाल दिया जाता है जिसमें पूरा दिन आवारा जानवर व पक्षी मंडराते रहते हैं। कई बार उक्त जानवर रास्ते से निकलने वालों पर जानलेवा हमला भी कर चुके हैं।
लोगों द्वारा इस मामले की कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है,लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है। रामलीला मैदान से देशल मोहल्ले के लिए रास्ता जाता है। उक्त रास्ते के निकट ही एक खाली प्लॉट है। इसी खाली प्लॉट में नालियों का गंदा पानी जमा होता रहता है। जिसके कारण यहां गंदगी के ढेर लग चुके हैं और इसमें से उठने वाली तीव्र बदवू के कारण यहां से निकलने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। रामलीला मैदान से शमशान घाट जाने वाले इस रास्ते के निकट लगे इस गंदगी के ढेर के कारण लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही हैं।
शहर में जगह जगह लगे गंदगी के ढेर और सडक़ों पर बहता गंदा पानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है। शहर के अग्रसैन चौक, खटीकवाडा, मार्केट कमेटी के गेट,अग्रसैन चौक्,नानक डेरी रोड,राजीव गांधी चौक,रामलीला मैदान,लक्ष्मी नारायण मंदिर,चिंतनाथ मंदिर के अलावा शहर के विभिन्न कालोनियों में गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। गंदगी के ढेरों के कारण यहां से निकलने वाले लोगों ने रास्ता ही बदल लिया है। ऐसा भी नहीं है कि उक्त रास्तों से स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला गुजरता ना हो लेकिन अधिकारी भी गंदगी के बारे में सब कुछ जानते हुए अनजान बने रहते हैं।
क्या कहते हैं वार्ड के लोग:
खाली प्लाट में पडी इस गंदगी के कारण यहां से निकलना भी दूभर हो रहा है। प्लॉट में गंदगी के अलावा मृत पशुओं के अवशेष पड़े रहते हैं जिसके कारण यहां पूरा दिन आवारा जानवर और पक्षी मंडराते रहते हैं। शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
- जयप्रकाश
रामलीला मैदान से देशल मोहल्ला जाने वाले इस रास्ते में पड़ी गंदगी के कारण यहां से निकलना भी दूभर हो गया है। गंदगी में पूरा दिन आवारा जानवरों का आतंक रहता है जिनसे कई बार बच्चे भी घायल हो चुके हैं।
- सतीश कुमार
इस मामले की शिकायत उन्हें मिल चुकी है। उन्होंंने इस मामले में सफाई निरीक्षक से कहा है कि वह मौके पर पहुंचकर तुरंत रिपोर्ट करे। गंदगी की शीघ्र ही सफाई कराई जाएगी। सफाई के मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- राजगोपाल,चेयरमैन नगर परिषद


