‘भेदभाव की नीति के कारण विकास कार्य ठप’
होडल ! होडल विधानसभा के कांग्रेसी विधायक उदयभान ने कहा है कि आरएसएस ने हमेशा दलित, शोषित और पिछड़े वर्ग के उत्थान की व्यवस्था कराने वाले डा. भीमराव अम्बेडकर का विरोध किया था।

होडल ! होडल विधानसभा के कांग्रेसी विधायक उदयभान ने कहा है कि आरएसएस ने हमेशा दलित, शोषित और पिछड़े वर्ग के उत्थान की व्यवस्था कराने वाले डा. भीमराव अम्बेडकर का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मणिपुर और गोवा में राज्यपाल के पद का दुरुपयोग करके सत्ता हांसिल की है। विधायक शनिवार को अम्बेडकर भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने कहा कि भाजपा ने ढाई साल के शासन काल में केवल गीता महोत्सव और खोल तमाशों के नाम पर रुपए खर्च कर समय गुजार दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अभी तक प्रदेश से बेरोजगारी समाप्त करने के लिए एक भी उद्योग नहीं ला सके हैं।
प्रदेश की भाजपा सरकार हर मामले में विफल साबित हुई है। उन्होंने क्षेत्र के ठप पड़े विकास कार्यों पर बोलते हुए बताया कि भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुड्डा के शासन काल में अनाज मंडी के निर्माण के लिए गोडोता चौक के निकट 99 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई थी जिसका सरकार अभी तक चारदीवारी का कार्य भी पूरा नहीं करा सकी है। उन्होंने कहा कि भेदभाव की नीति के कारण शहर के विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय की इमारत के लिए 26 करोड़ की धनराशी मंजूर हुई पड़ी है, लेकिन अभी तक इमारत का निर्माण प्रारंभ नहीं हो सका है जिसके कारण महाविद्यालय के हजारों छात्र-छात्राएं जर्जर इमारत में ही शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। उन्होंने नकल रहित शिक्षा नीति पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के विद्यालयों में शिक्षकों की व्यवस्था नहीं है। जब विद्यालयों में शिक्षक ही नहीं होंगे तो छात्र कैसे शिक्षित होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गई हसनपुर में यमुना पुल के निर्माण की घोषणा पर अभी तक कोई कार्य शुरु नहीं हो सका है। इस अवसर पर विधायक के साथ खैमचंद, दयाराम, गोविंदराम तंवर, सत्यवीर, अमित चंदेल आदि मौजूद थे।
विधायक उदयभान ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
दलित वर्ग कल्याण समिति के तत्वावधान में मनाई जाने वाली डा.भीमराव अंबेडकर जयंती के संदर्भ में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधायक एवं समिति के प्रधान उदयभान ने की।
बैठक में उदयभान ने बताया कि इस मौके पर विभिन्न प्रकार की शोभा यात्रा निकाली जाएगी और सामाजिक सद्भाव सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के प्रभारी अक्षत मौर्य करेंगे। कार्यक्रम में पलवल से विधायक करण सिंह दलाल, विधायक ललित नागर, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य डा.हरेंद्र पाल राणा विशिष्ट अतिथियों के रूप में मौजूद रहेंगे।


