हॉकी इंडिया ने 4 वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किये
हॉकी इंडिया (एचआई) ने वरिष्ठ और जूनियर पुरुष हॉकी टीमों के लिए चार वैज्ञानिक सलाहकारों-स्कॉट कोनवे, पैट्रिक लोम्बोर्ड, रोबिन एंथोनी वेबस्टर अर्केल और डेनियर बैरी को नियुक्त किया है।
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (एचआई) ने वरिष्ठ और जूनियर पुरुष हॉकी टीमों के लिए चार वैज्ञानिक सलाहकारों-स्कॉट कोनवे, पैट्रिक लोम्बोर्ड, रोबिन एंथोनी वेबस्टर अर्केल और डेनियर बैरी को नियुक्त किया है। एचआई ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
आस्ट्रेलिया के कोनवे ने बेंगलुरू में मंगलवार से शुरू हुए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के केंद्र में पुरुष टीम के राष्ट्रीय शिविर में अपना कार्यभार संभाल लिया है। इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका के लेम्बोर्ड भोपाल में महिला हॉकी टीम के शिविर में अपना कार्यभार संभालेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के अर्केल जूनियर हॉकी टीम के वैज्ञानिक विशेषज्ञ के तौर पर अपना कार्यभार संभालेंगे। वह इससे पहले पुमास रग्बी, वरिष्ठ करी कप टीम के सहायक कोच थे।
आस्ट्रेलिया के बैरी जूनियर महिला हॉकी टीम के वैज्ञानिक विशेषज्ञ होंगे। 2004 में बैरी ने वेस्टर्न आस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (डब्ल्यूएसीए) के सहायक कोच के रूप में नियुक्त थे।
एचआई के महासचिव मुश्ताक अहमद ने कहा, "जनवरी में विदेशी कोचों के लिए हुई एक बैठक में इन चार विशेषज्ञों के नामों पर चर्चा हुई थी और हम शुक्रगुजार हैं कि साई ने सभी औपचारिकताओं को समय रहते पूरा किया।"


