ढेलवाडीह में पुलिस चौकी खोलने की मांग, एचएम ने लिया संज्ञान
कटघोरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ढेलवाडीह में पुलिस चौकी की सुविधा प्रदान करने की मांग उठायी गई है

कोरबा। कटघोरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ढेलवाडीह में पुलिस चौकी की सुविधा प्रदान करने की मांग उठायी गई है। इस संबंध में लिखे गए पत्र पर गृह मंत्री ने संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस महानिदेशक को पत्र अग्रेषित किया है।
जानकारी के अनुसार ढेलवाडीह सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने प्रदेश के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा को एक पत्र 2 जून को प्रेषित किया था। आग्रह किया गया है कि ग्राम पंचायत ढेलवाडीह से कटघोरा थाना लगभग 8 किमी दूर स्थित है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में आये दिन चोरी, सड़क दुर्घटना, मारपीट, हत्या, जुआ, शराबखोरी की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। इन सबसे ग्रामीण व कालोनीवासी भयभीत है व खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं।
चूंकि यहां नियमित पुलिस पेट्रोलिंग भी नहीं होती, जिससे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का मनोबल भी बढ़ा हुआ है। ढेलवाडीह कालोनी व ग्रामवासियों के अलावा आसपास के ग्राम ढपढप, कसरेंगा, लखनपुर, धवंईपुर, सिंघाली, बढ़ईमार, जवाली आदि के लोगों को भी सुविधा यहां खुलने वाली पुलिस चौकी से मिल सकेगी।
सड़क दुर्घटनाओं के साथ-साथ अपराधिक गतिविधियों में भी कमी आयेगी। इस पत्र के संदर्भ में गृह मंत्री श्री पैकरा के द्वारा 28 नवंबर को पत्र प्र्रेषित कर रंजीत सिंह को अवगत कराया गया है कि पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय रायपुर को आवश्यक कार्यवाही हेतु इसे प्रेषित कर दिया गया है।


