बिजली का पोल लगाते मजदूर करंट की चपेट में आया, मौत
आज सुबह तोरवा क्षेत्र के दोमुहानी गांव में बिजली का खंभा लगा रहा एक मजदूर युवक करंट की चपेट में आ गया

बिलासपुर। आज सुबह तोरवा क्षेत्र के दोमुहानी गांव में बिजली का खंभा लगा रहा एक मजदूर युवक करंट की चपेट में आ गया। इस दर्दनाक हादसे में युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक युवक अपने साथियों के साथ विद्युत पोल को खड़ा कर रहा था, तभी पोल ऊपर विद्युत तार से जा टकराया।
मृतक युवक के साथी झटका लगते ही दूर फेका गए वहीं एक युवक करंट की चपेट में आ गए। तोरवा पुलिस मर्ग कायम करके आगे की जांच में लगी हुई है।
तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह कुछ मजदूर युवक ग्राम दोमुहानी में विद्युत ठेकेदार के इशारे पर सड़क पर विद्युत पोल लगा रहे थे।
गड्ढा खोदने के बाद आधा दर्जन मजदूर विद्युत के खंभे को खड़ा कर रहे थे तभी ऊपर लगा तार से खंभा टकरा गया अचानक करंट आने से कुछ मजदूर फेका गए वहीं साथ में काम कर रहा युवक अजय धृतलहरे करेंट की चपेट में आ गया।
इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तोरवा पुलिस मर्ग कायम करके आगे की जांच में लगी हुई है।


