पपला गुर्जर के नाम से धमकी देने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
राजस्थान में अलवर जिले के भिवाडी क्षेत्र में पुलिस ने पपला गुर्जर के नाम से धमकी देने वाले आदतन अपराधी विक्रमसिंह यादव को आज गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस बरामद किया

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के भिवाडी क्षेत्र में पुलिस ने पपला गुर्जर के नाम से धमकी देने वाले आदतन अपराधी विक्रमसिंह यादव को आज गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस बरामद किया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधी बिलाडी निवासी विक्रम सिंह ने पूछताछ पर बताया कि उनकी पत्नि ने घर से भागकर रिंकू यादव निवासी कतोपुर से शादी कर ली थी।
पपला गुर्जर की थाना बहरोड से भागने की घटना उसने सुनी थी तो उसका फायदा उठाकर रिंकू यादव को डराने के लिए पुलिस कन्ट्रोल रूम अलवर में फोन कर अपना नाम पपला गुर्जर बताकर धमकी दी थी कि मैं पपला गुर्जर बोल रहा हूँ। विक्रम यादव निवासी बिलाहेडी मेरा दोस्त है उसकी पत्नि को रिंकू यादव भगा ले गया है या तो रिंकू विक्रम की पत्नि को भेज दे नहीं तो रिंकू के घर जाकर उसको गोली मार दूंगा। इसी प्रकार रिंकू यादव को फोन कर धमकी थी।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


