Top
Begin typing your search above and press return to search.

हिंदू समाज पर लगे कलंक को मिटाने का भोपाल में ऐतिहासिक मौका : तेजस्वी सूर्या

भाजपा के युवा नेता तेजस्वी सूर्या ने सोमवार को यहां कहा कि भोपाल के लोगों को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लोकसभा चुनाव में जिता कर हिंदुओं के माथे पर लगे कलंक को मिटाने का यह ऐतिहासिक मौका है

हिंदू समाज पर लगे कलंक को मिटाने का भोपाल में ऐतिहासिक मौका : तेजस्वी सूर्या
X

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा नेता तेजस्वी सूर्या ने सोमवार को यहां कहा कि भोपाल के लोगों को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लोकसभा चुनाव में जिता कर हिंदुओं के माथे पर लगे कलंक को मिटाने का यह ऐतिहासिक मौका है।

दक्षिण बेंगलुरू लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिए हिंदुओं के माथे पर आतंकवाद का कलंक लगाया, भोपाल के युवाओं को यह ऐतिहासिक मौका मिला है उस कलंक को मिटाने का। सिर्फ भोपाल ही नहीं, दुनिया में जहां-जहां भी हिंदू हैं, वे चाहते हैं कि उन पर आतंकवाद का जो कलंक लगा है, उसे मिटाया जाए।"

उन्होंने आगे कहा, "हिंदू कभी भी आतंकवादी नहीं बनता, इसलिए भेापाल के युवाओं की यह जिम्मेदारी है कि हमारी संस्कृति पर जो दाग लगाया गया है, उसे मिटाया जाए।"

पिछले दिनों माकपा नेता सीताराम येचुरी द्वारा हिंदू शासकों को हिंसक बताने और रामायण व महाभारत पर की गई टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सूर्या ने कहा, "पांडवों ने धर्मयुद्ध किया था, जब युद्ध सही काम के लिए किया जाता है तो धर्मयुद्ध होता है।"

ज्ञात हो कि भोपाल संसदीय क्षेत्र में भाजपा ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मैदान में उतारा है, जिन पर मालेगांव बम विस्फोट का आरोप है। उनका यहां मुकाबला कांग्रेस के दिग्विजय सिंह से है। यहां मतदान 12 मई को होना है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it