आजादी के बाद पहली बार ऐतिहासिक आर्थिक सुधार : भाजपा
अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी द मूडीज की ताजा रैंकिंग का हवाला देते हुए नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश में हुए ऐतिहासिक आर्थिक सुधारों का असर धीरे-धीरे दिखने लगा है

भोपाल। अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी द मूडीज की ताजा रैंकिंग का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश में हुए ऐतिहासिक आर्थिक सुधारों का असर धीरे-धीरे दिखने लगा है। चौहान ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आर्थिक सुधार कर देश की उन्नति में अहम मुकाम हासिल किया है। मूडीज ने 13 साल बाद बदलाव करते हुए भारत की रेटिंग को ऊपर लाया है। यह प्रधानमंत्री मोदी के जज्बे और जुनून का ही परिणाम है कि विश्व में भारत की साख लगातार बढ़ी है।
उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद लगातार कोशिश की, कि किस तरह रेटिंग में सुधार हो। प्रधानमंत्री ने आर्थिक सुधार की दिशा में नोटबंदी और जीएसटी जैसे कई साहसिक व ऐतिहासिक निर्णय लिए, जिसके नतीजे भी सामने आए हैं। रेटिंग में 13 सालों बाद सुधार हुआ है। मोदी सरकार आर्थिक मोर्चे पर सफल हुई है और विपक्षियों के झूठे प्रचार की हवा निकल गई। यूपीए के समय भारत की साख विश्व पटल पर घपलों और घोटालों से धूमिल हुई थी।
चौहान ने मूडीज के सर्वे का जिक्र करते हुए कहा कि यह सर्वे बताता है कि वित्तवर्ष 2018 में जीडीपी 6.7 प्रतिशत और वित्तवर्ष 2019 में 7.5 प्रतिशत रहना संभव है। वित्तवर्ष 2020 के बाद वृद्धि की रफ्तार में तेजी होगी।
उन्होंने अमेरिकी थिंक टैंक एजेंसी पियू के सर्वे का भी हवाला दिया और कहा कि तीन वर्षो में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ी है। साथ ही जनता में सरकार की आर्थिक नीतियों और अर्थव्यवस्था को लेकर संतुष्टि दर्शाई गई है।


