हिरासती मौत: सीबीआई जांच को लेकर कोर्ट जा सकता है द्रमुक
तमिलनाडु की प्रमुख विपक्षी द्रमुक ने अन्नाद्रमुक सरकार से तूतीकोरिन जिले के सतानकुलम में पुलिस की कथित प्रताड़ना के कारण पिता-पुत्र जयराज तथा बेनिक्स की हिरासत में हुयी

चेन्नई । तमिलनाडु की प्रमुख विपक्षी द्रमुक ने अन्नाद्रमुक सरकार से तूतीकोरिन जिले के सतानकुलम में पुलिस की कथित प्रताड़ना के कारण पिता-पुत्र जयराज तथा बेनिक्स की हिरासत में हुयी मौत की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की और चेतावनी दी कि ऐसा नहीं किये जाने पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग को लेकर अदालत की शरण ली जायेगी।
द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर जानना चाहा कि मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने किस आधार पर कहा कि बेनिक्स की मृत्यु सांस लेने में तकलीफ के कारण हुई और जयराज की मौत तबियत खराब होने से हुई जबकि दोनों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने सरकार से दोनों को न्याय देने की मांग करते हुए कहा कि चूंकि दोष सरकार का है इसलिए सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने पीड़ित परिवारों को 25 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की।
स्टालिन ने पूछा,“अगर यह स्वाभाविक मौत है, तो फिर आपने क्यों सहायता दी।” उन्होंने दोनों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को अविलंब गिरफ्तार करने की भी मांग की।
द्रमुक नेता ने यह दावा करते हुए कि पिता-पुत्र दोनों की हत्या किये जाने का दावा करते हुए कहा कि अगर सरकार इस मामले निष्पक्ष जांच सुनिश्चित नहीं करती और हत्यारों के खिलाफ समुचित कार्रवाई नहीं करती तो उनकी पार्टी सीबीआई जांच की मांग को लेकर अदालत का सहारा लेगी।


