एबीसी स्कूल में हिन्दी दिवस का आयोजन
सारागांव के एबीसी पब्लिक स्कूल में हिन्दी दिवस पर आज निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

खरोरा। सारागांव के एबीसी पब्लिक स्कूल में हिन्दी दिवस पर आज निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा की वंदना से किया गया।निबन्ध प्रतियोगिता में कक्षा पाँचवी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
निबन्ध प्रतियोगिता विषय- स्वच्छ-भारत में दिव्या पाण्डेय कक्षा पाँचवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,कक्षा छटवीं के छात्रा रूखमणी वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा तृतीय से आठवीं तक के छात्रों द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
एमराल्ड और सफायर हाउस ने प्रथम स्थान एवं टोपाज हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के सीईओ और डायरेक्टर उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को शील्ड और कप देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने अपने रचनात्मक लेखन और बौद्धिक क्रियाकलाप से अपने कौशल का बखूबी प्रदर्शन किया।
इस आयोजन में सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपूर्व सहयोग प्रदान कर इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित किया। प्राचार्य ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी एवं आयोजन की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


